आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा बढ़ती जा रही है. पेटीएम एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है जहां से वॉलेट या यूपीआई के जरिए आप पैसों का लेन-देन कर सकते हैं. मगर पिछले कुछ दिनों से मार्केट में Paytm Spoof Appilication चल रहा है जो एक फ्रॉड एप्लीकेशन है और इसके जरिए लोग सामने वालों को दिखा रहे कि पेमेंट हो गई लेकिन सामने वाले तक पैसे जाते नहीं है. यह ऐप बहुत से लोग चलाकर लोगों को ठग रहे हैं, जानें कैसे पहचाने इस धोखे को?

यह भी पढ़ें: RBI द्वारा Paytm Payments Bank को दिया गया शेड्यूल बैंक का दर्जा, शेयर बाजार में आई तेजी

Paytm Spoof से सावधान हो जाएं

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट के मुताबिक, पेटीएम स्पूफ ऐप से लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है. साइबर क्रिमिनल्स ने इस ऐप को खासतौर पर दुकानदारों को बेवकूफ बनाने के लिए तैयार किया है. इस एप्लीकेशन से पेटीएम यूजर्स को भी ठगा जा रहा है. दरअसल यह एप्लीकेशन बिल्कुल पेटीएम की तरह दिखता है. उदाहरण के तौर पर अगर कोई पेटीएम पर पैसे भेजता है तो पेमेंट सक्सेस होने पर सेंडर के पेटीएम होम स्क्रीन पर उस ट्रांजैक्शन से जुड़ी जानकारी शो करता है. जिसमें लिखा होता है कि किसने किसे कितने पैसे दिए. पेटीएम से पैसे भेजे जाने के बाद जिस तरह की स्क्रीन दिखती है बिल्कुल वैसी ही पेटीएम स्पूफ पर भी दिखती है. 

यह भी पढ़ें : अब बिना स्मार्टफोन UPI Payment संभव, RBI लाएगा UPI-Based Payment Product

कैसे काम करता है Paytm Spoof एप्लीकेशन?

इस एप्लीकेशन के काम करने के तरीके को जानकर आप हैरान रह जाएंगे. जिसे पैसे भेजने हैं उसका नंबर लिखा होता है और इसके बाद नाम लिखना होता है. नाम और नंबर के बाद अमाउंट डालिए और एंटर करिए. यहां टाइम और डेट भी एंटर करना होता है, सभ जानकारियां जोड़ने के बाद जब आप सबमिट करते हैं तो पेटीएम ट्रांजेक्शन एनिमेशन तैयार होता है. इस स्क्रीन को लोग दुकानदार का पेटीएम यूजर्स को दिखाकर बताते हैं कि पैसे भेज दिए हैं जबकि असर में वे लोग उन दुकानदारों को बेवकूफ बना रहे होते हैं.

आमतौर पर दुकानदार पैसे चेक नहीं करते हैं. कस्टमर्स उन्हें पेटीएम ट्रांजेक्शन दिखाते हैं और दुकानदार भरोसा कर लेते हैं. मगर पैसे लेने के बाद ऑनलाइन चेक करें मैसेज आने का इंतजार करें. वरना ऐसे ही लोग दूसरों का फायदा उठाते रहेंगे. जब भी किसी से पेटीएम के जरिए पैसे लें तो अपने फोन में पैसे क्रेडिट होने का मैसेज जरूर देखें.

यह भी पढ़ें: RBI ने बैंक ग्राहकों को दी बड़ी राहत, KYC अपडेट कराने की डेडलाइन बढ़ाई