Bamboo Farming: देश में पिछले कुछ वर्षों में किसानों (Farmer) के बीच पेड़ों की खेती का चलन बढ़ा है. अगर पेड़ की अन्य फसलों से तुलना करें तो पेड़ व्यापारिक दृष्टि बेहतर होते हैं. आज के समय में किसान मुनाफे वाली फसलों की खेती कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे हैं. बांस से बनी चीजों की बाजार में भी अधिक मांग रहती है. तो ऐसे में किसान बांस के पेड़ (Bamboo Tree) की खेती (Farming) कर बढ़िया मुनाफा हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बादाम की खेती से बन जाएंगे मालामाल! बस एक बार करें निवेश फिर 50 साल तक मिलेगा फायदा

जहां बांस की खेती (Bamboo Farming Tips) की जाती है. उन खेतों में बांस को राइजोम या फिर कटिंग के माध्यम से लगाया जाता है. किसान प्रति हेक्टेयर में तकरीबन 1500 पौधे लगा सकते हैं. बांस की फसल को सही तरीके से तैयार होने में 3 साल तक का समय लगता है. बांस के हर पौधें पर 250 रुपये का खर्चा आता है. फिर 3 से 4 साल में 4 लाख तक का मुनाफा कमाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Rose Cultivation: किसान गुलाब की खेती से बन जाएंगे लखपति, जानें जरुरी बातें

40 से 70 साल तक होगा मुनाफा

आपको बांस की खेती की सबसे खास बात बता दें कि ये 40 वर्ष तक चलती रहती है. इसकी कटाई करने के बाद ये फिर से बढ़ जाती है. चार वर्षों बाद आप इससे प्रत्येक वर्ष मुनाफा कमा सकते हैं. ज्यादा ध्यान देने पर ये पेड़ 70 वर्षों तक भी जीवित रह सकते हैं.

यह भी पढ़ें: फसल बर्बाद होने के 72 घंटों में दर्ज कराएं रिपोर्ट, जानें कैसे मिलेगा मुआवजा

इसकी खेती के लिए मिट्टी बहुत अधिक रेतीली नहीं होनी चाहिए. आप इसकी रोपाई 2 फीट गहरा और 2 फीट चौड़ा गड्ढा खोदकर कर सकते हैं. इसके साथ ही बांस की रोपाई के करने के दौरान गोबर की खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं. रोपाई करने के बाद पौधे को पानी दें और एक माह तक प्रत्येक दिन पानी देते रहें. फिर इसके 6 महीने के बाद हर हफ्ते पानी दें.

यह भी पढ़ें: एक साथ करें मछली पालन और सब्जियों की खेती, इस तकनीक से कमाएं डबल मुनाफा

इतना होगा मुनाफा

बांस की फसल करीब 40 साल तक चलती रहती है. बांस की खेती बस एक बार करनी है और फिर हर साल आपको मुनाफा होता रहेगा. बांस के पेड़ की लकड़ियों को बेचकर हर वर्ष 4 से 5 लाख का मुनाफा कमा सकते हैं.