दिवाली के त्योहार से ठीक 1 दिन पहले भारत सरकार द्वारा पेट्रोल के दामों से 5 रुपये और डीजल के दामों से 10 रुपये प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) को घटा दिया गया है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद कुछ NDA शासित राज्यों ने भी वेट पर 7 रुपये तक की कटौती कर दी. इस तरीके से इन राज्यों में रहने वाले लोगों को दिवाली का डबल गिफ्ट प्राप्त हुआ.

यह भी पढ़ें: Petrol, diesel prices today: केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी और राज्य ने हटाया VAT, यहां देखें ताजा रेट

आपकी जानकारी के लिए बता दें बुधवार को एक्साइज ड्यूटी में कटौती के पश्चात केंद्र सरकार ने राज्यों से वैट में कटौती की अपील की थी जिसके बाद से देखा गया कि 10 राज्यों ने वैट में कटौती कर जनता को दिवाली के त्योहार पर दोहरी खुशी दे डाली. बता दें कि केंद्र सरकार की अपील पर अमल करने वाले अधिकतर राज्यों में NDA की सरकार है.

अब आपको उन राज्यों के नाम बता देते हैं जहां वैट में कटौती का ऐलान किया गया है. उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, गोवा, कर्नाटक, उत्तराखंड, असम, मणिपुर, त्रिपुरा और हिमाचल प्रदेश इस सूची में शामिल है. उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है. यहां पेट्रोल पर 7 रूपये लीटर और डीजल पर 2 रुपये लीटर वैट घटाया गया है. अब उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल दोनों 12-12 रुपये लीटर सस्ते हो गए हैं.

इसके अतिरिक्त गुजरात, गोवा, कर्नाटक, असम, मणिपुर, त्रिपुरा और सिक्किम सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल दोनों पर 7 रुपये प्रति लीटर वेट घटाने की घोषणा की. इस घोषणा के बाद अब इन राज्यों में पेट्रोल 12 रुपये लीटर और डीजल 17 रुपये लीटर सस्ता हो हो गया है. इससे यही पता चलता है कि इन राज्यों में केंद्र द्वारा घटाई गई एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकार के द्वारा घटाएं गए वैट के कारण लोगों को दोहरा फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: दीवाली पर मोदी सरकार की देश को त्योहारी, पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई

जाने कहां कितना सस्ता मिलेगा पेट्रोल और डीजल:-

1. उत्तर प्रदेश

पेट्रोल- 12 रुपये लीटर सस्ता

डीजल- 12 रुपये लीटर सस्ता

2. गुजरात

पेट्रोल- 12 रुपये लीटर सस्ता

डीजल- 17 रुपये लीटर सस्ता

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव क्यों नहीं लड़ेंगे 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, ये है असल वजह

3. कर्नाटक

पेट्रोल- 12 रुपये लीटर सस्ता

डीजल- 17 रुपये लीटर सस्ता

4. गोवा

पेट्रोल- 12 रुपये लीटर सस्ता

डीजल- 17 रुपये लीटर सस्ता

यह भी पढ़ेंः पेट्रोलियम उत्पादों पर केंद्र सरकार को हो रही खूब कमाई, पहली छमाही मिले 1.71 लाख करोड़ रुपये

5. मणिपुर

पेट्रोल- 12 रुपये लीटर सस्ता

डीजल- 17 रुपये लीटर सस्ता

6. त्रिपुरा

पेट्रोल- 12 रुपये लीटर सस्ता

डीजल- 17 रुपये लीटर सस्ता

यह भी पढ़ेंः सिर्फ 50 हजार के निवेश से कमाए करोड़ों, जानें Online Hoardings Business के बारे में सब कुछ

7. बिहार

पेट्रोल- 6.30 रुपये लीटर सस्ता

डीजल- 11.90 रुपये लीटर सस्ता

8. सिक्किम

पेट्रोल- 12 रुपये लीटर सस्ता

डीजल- 17 रुपये लीटर सस्ता

9. उत्तराखंड

पेट्रोल- 7 रुपये लीटर सस्ता

डीजल- 10 रुपये लीटर सस्ता

यह भी पढ़ें: दिवाली पर पटाखा जलाने से पहले जान लें कहां है बैन और कहां दी गई है शर्तों के साथ छूट

पिछले वर्ष केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई थी एक्साइज ड्यूटी

कोरोना महामारी के कारण पिछले वर्ष कच्चे तेल के दाम गिर गए थे. दाम गिरने के पश्चात भारत सरकार ने एक्साइज ड्यूटी को बढ़ा दिया. बता दें कि पेट्रोल पर 13 रुपये और डीजल पर 16 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी लेकिन अब कच्चे तेल के दाम बढ़ने लग गए हैं जिसके कारण भारत में भी तेलों के दाम और बढ़ने से जनता परेशान है. अगर हम बात करें इस वर्ष कि तो पेट्रोल 25 रुपये के करीब और डीजल 20 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है.

गौरतलब है कि कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तेल कंपनियां रोजाना सुबह तेल का भाव तय करती है. बता दें कि फिलहाल पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी और राज्यों के वैट को मिलाकर करीब 60 फ़ीसदी टैक्स लगता है. 3 नवंबर 2021 तक पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 32.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क 31.8 रुपये था.

यह भी पढ़ें: T20 WC: टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 66 रन से हराया, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार

एक मैसेज से जाने आपके शहर का भाव

आप सिर्फ एक एसएमएस के माध्यम से अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

यह भी पढ़ें:Business Idea: नौकरी के साथ-साथ घर बैठे कर सकते ये बिजनेस, इनकम सोर्स के जानें ये तीन तरीके