केंद्र द्वारा कल ईंधन पर उत्पाद शुल्क (excise duties) कम किए जाने के बाद गुरुवार (4 नवंबर) को दीवाली त्योहार के दिन देश भर के सभी जिलों और राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी कमी आई है. इसके अलावा कई राज्य सरकारों ने भी पेट्रोल और डीजल दोनों पर वैट (Value Added Tax) घटा दिया है, जिससे त्योहार के समय आम आदमी को बड़ी राहत मिली है. वैट एक अप्रत्यक्ष कर है जो वस्तुओं और सेवाओं पर लगाया जाता है. प्रत्येक राज्य के अपने वैट कानून हैं.

यह भी पढ़ें: Business Idea: नौकरी के साथ-साथ घर बैठे कर सकते ये बिजनेस, इनकम सोर्स के जानें ये तीन तरीके

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल घटकर 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है. 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल के दाम घटकर 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.14 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. 

केंद्र सरकार ने 3 नवंबर की रात में डीजल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमतों में 5 रुपये प्रति लीटर की कटौती की. 

यह भी पढ़ेंः आपकी जेब रहती है खाली? करें ये 5 काम, नहीं होगी पैसों की कमी

4 नवंबर को पेट्रोल की कीमत

नई दिल्ली 103.97 रुपये/लीटर

मुंबई 109.98 रुपये/लीटर

कोलकाता 104.67 रुपये/लीटर

नोएडा 101.29 रुपये/लीटर

गुरुग्राम 101.71 रुपये/लीटर

बेंगलुरु 107.64 रुपये/लीटर

भुवनेश्वर 104.91 रुपये/लीटर

चेन्नई 101.40 रुपये/लीटर

हैदराबाद 108.20 रुपये/लीटर

लखनऊ 100.78 रुपये/लीटर

त्रिवेंद्रम 106.36 रुपये/लीटर

चंडीगढ़ 100.12 रुपये/लीटर

जयपुर 111.10 रुपये/लीटर

गंगानगर 116.34 रुपये/लीटर

यह भी पढ़ेंः इन बिजनेस से आप कमा सकते हैं लाखों, घर खर्च के पैसे जितना ही करना होगा निवेश

4 नवंबर को डीजल की कीमत

नई दिल्ली 86.67 रुपये/लीटर

मुंबई 94.14 रुपये/लीटर

कोलकाता 89.79 रुपये/लीटर

नोएडा 87.31 रुपये/लीटर

गुरुग्राम 87.42 रुपये/लीटर

बंगलौर 92.03 रुपये/लीटर

भुवनेश्वर 94.51 रुपये/लीटर

चेन्नई 91.43 रुपये/लीटर

हैदराबाद 94.62 रुपये/लीटर

लखनऊ 86.85 रुपये/लीटर

त्रिवेंद्रम 93.47 रुपये/लीटर

चंडीगढ़ 86.46 रुपये/लीटर

जयपुर 95.71 रुपये/लीटर

गंगानगर 100.53 रुपये/लीटर

जिन राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती की है

गुजरात: पेट्रोल 7 रुपये/लीटर; डीजल 7 रुपये/लीटर

उत्तर प्रदेश: पेट्रोल 12 रुपये/लीटर; डीजल 12 रुपये/लीटर

उत्तराखंड: पेट्रोल 2 रुपये/लीटर; डीजल 2 रुपये/लीटर

असम: पेट्रोल 7 रुपये/लीटर; डीजल 7 रुपये/लीटर

कर्नाटक: पेट्रोल 7 रुपये/लीटर; डीजल 7 रुपये/लीटर

गोवा: पेट्रोल 7 रुपये/लीटर; डीजल 7 रुपये/लीटर

मणिपुर: पेट्रोल 7 रुपये/लीटर; डीजल 7 रुपये/लीटर

त्रिपुरा: पेट्रोल 7 रुपये/लीटर; डीजल 7 रुपये/लीटर

यह भी पढ़ेंः Business Idea: इस बिजनेस में लगा दीजिए सिर्फ 15 हजार, 3 महीने में कमा लेंगे 3 लाख, जानिए कैसे?

चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट 

आप बस एक SMS की मदद से अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको Indian Oil की SMS सेवा का उपयोग करना होगा. आपको 9224992249 पर ‘RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड’ भेजना होगा. इसमें आपको अपने इलाके RSP कोड डालना होगा, जोकि आप तेल कंपनी की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस मैसेज को भेजने के बाद आपके पास ताजा फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Business Idea: Zomato के साथ आप भी कमा सकते हैं आसानी से 50-60 हजार रुपये हर महीने