Petrol-Diesel Latest Rate in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में डीजल (Diesel Price Hike) के दाम में इजाफा हुआ है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, राज्य की सुक्खू सरकार (Petrol-Diesel Latest Rate in Himachal Pradesh) ने डीजल पर लगने वाले Value Added Tax यानी VAT में बढ़ोतरी की है. हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर रेट बढ़ा दिया है. अब राज्य में डीजल का भाव 83.02 रुएये प्रति लीटर से बढ़कर 86.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसके अलावा पेट्रोल पर लगभग 0.55 रुपये VAT कम किया गया है.

यह भी पढ़ें: HP Cabinet Expansion: सुक्खू सरकार का हुआ कैबिनेट विस्तार, इन 7 विधायकों ने ली शपथ, देखें लिस्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट लगाती हैं इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमतों को ध्यान में रखकर राष्ट्रीय तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट करती हैं. भारत की राजधानी दिल्ली में 8 जनवरी 2023 को 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है और 1 लीटर डीजल की कीमत 89.62 रुपये है.

यह भी पढ़ें: Bhupendra Patel New Cabinet List: भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में 16 मंत्री कौन?

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, मुंबई में 1 लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कोलकाता की बात करें तो वहां पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष के लिए JP Nadda का है फिर कोई चांस? जानें रेस में कौन-कौन

एसएमएस से चेक कर सकते हैं अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव

आप अगर अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव पता करना चाहते हैं तो उसके लिए आप एसएमएस की सुविधा को अपना सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल ने ग्राहकों को आरएसपी कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.