भारत सरकार ने 4 नवंबर से पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क को क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम करने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. वित्त मंत्रालय ने बताया कि राज्यों से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का भी आग्रह किया गया है. 

उत्पाद शुल्क में कमी 4 नवंबर से प्रभावी है जब पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 110.04 रुपये प्रति लीटर की मौजूदा दर से घटकर 105.04 रुपये हो जाएगी. डीजल की दर 98.42 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 88.42 रुपये की जाएगी.

यह उत्पाद शुल्क में अब तक की सबसे अधिक कमी है और मार्च 2020 और मई 2020 के बीच पेट्रोल और डीजल पर करों में 13 रुपये और 16 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि का एक हिस्सा वापस ले लिया गया है ताकि उपभोक्ताओं को अंतरराष्ट्रीय तेल में तेज गिरावट से बचाया जा सके.

अप्रैल से अक्टूबर के उपभोग के आंकड़ों के आधार पर उत्पाद शुल्क में कटौती से सरकार को प्रति माह 8,700 करोड़ रुपये का राजस्व का नुकसान होगा. उद्योग के सूत्रों ने कहा कि यह 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के वार्षिक प्रभाव का योग है. चालू वित्त वर्ष के शेष के लिए प्रभाव 43,500 करोड़ रुपये होगा. 

यह भी पढ़ेंः पेट्रोलियम उत्पादों पर केंद्र सरकार को हो रही खूब कमाई, पहली छमाही मिले 1.71 लाख करोड़ रुपये

चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट 

आप बस एक SMS की मदद से अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट चेक कर सकते हैं. इसके लिएआपको Indian Oil की SMS सेवा का उपयोग करना होगा. आपको 9224992249 पर ‘RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड’ भेजना होगा. इसमें आपको अपने इलाके RSP कोड डालना होगा, जोकि आप तेल कंपनी की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस मैसेज को भेजने के बाद आपके पास ताजा फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

यह भी पढ़ेंः 1 नवंबर से फिर पड़ेगी आम आदमी की जेब पर मार, बैंक चार्ज से लेकर LPG बुकिंग तक बदले ये नियम