Fuel Price Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उछाल आया है. ब्रेंट क्रूड की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. यह 86 डॉलर के आसपास पहुंच गया है. 2 अगस्त की सुबह आई सरकारी तेल कंपनियों की लिस्ट के मुताबिक पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी असर पड़ा है. आज कई शहरों में तेल की कीमतों में गिरावट आई है. नोएडा से लेकर लखनऊ तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. आइए जानते हैं प्रमुख शहरों में क्या है आज का रेट.

यह भी पढ़ें: Train Rules Change: रेल यात्रा के दौरान अब आप अपनी मन मर्जी से नहीं होगा गाना बजाना और सोना!

कहां सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल? (Fuel Price Today)

सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक, नोएडा में पेट्रोल 11 पैसे सस्ता हो गया है. अब इसकी कीमत 96.65 रुपये प्रति लीटर हो गई है. डीजल भी 11 पैसे सस्ता होकर 89.82 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में भी तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 96.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, आज पटना में पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 107.48 रुपये और डीजल 94.26 रुपये प्रति लीटर हुआ है.

यह भी पढ़ें: लोकमान्य बालगंगाधर तिलक के 5 सबसे प्रसिद्ध नारे, जिन्हें हर भारतीयों को अपनाना चाहिए

दिल्ली से लेकर मुंबई तक पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली- पेट्रोल 96.65 रुपए, डीजल 89.82 रुपए लीटर

मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपए, डीजल 94.27 रुपए लीटर

कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपए, डीजल 92.76 रुपए लीटर

चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपए, डीजल 94.24 रुपए लीटर

यह भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas Hero Vikram Batra: कारगिल हीरो के कैप्टन विक्रम बत्रा के घरवालों की एक ख्वाहिश आज भी है अधूरी

यूपी-बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम

पटना – पेट्रोल 107.48 रुपए लीटर, डीजल 94.26 रुपए प्रति लीटर

नोएडा- पेट्रोल 96.65 रुपए, डीजल 89.82 रुपए लीटर

गाजियाबाद- पेट्रोल 96.56 रुपए, डीजल 89.73 रुपए लीटर

लखनऊ- पेट्रोल 96.42 रुपए, डीजल 94.26 रुपए लीटर

कानपुर- पेट्रोल 96.25 रुपए, डीजल 89.44 रुपए लीटर

वाराणसी- पेट्रोल 97.46 रुपए, डीजल 90.64 रुपए लीटर

प्रयागराज- पेट्रोल 96.51 रुपए, डीजल 89.71 रुपए लीटर

आगरा- पेट्रोल 96.33 रुपए, डीजल 89.50 रुपए लीटर