Kargil Vijay Diwas Hero Vikram Batra: कारगिल युद्ध जीतना भारत के लिए गर्व की बात है. जब भी इससे जुड़ी कोई बात सामने आती है तो देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों को याद किया जाता है. इनमें से एक नाम हमेशा विशेष रूप से याद किया जाता है और वह है परमवीर चक्र कैप्टन विक्रम बत्रा. उनकी बहादुरी और शहादत को फिल्म शेरशाह के जरिए पर्दे पर दिखाया गया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. लेकिन सरकार अभी तक उनके परिजनों की एक इच्छा पूरी नहीं कर पाई है. दरअसल, विक्रम बत्रा का परिवार चाहता था कि उनके बेटे की शहादत की कहानी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए ताकि बच्चे इसके बारे में जान सकें. लेकिन सालों बाद भी सरकार की ओर से ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया.

यह भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas Speech in Hindi: इन पंक्तियों को अपने भाषण में करें शामिल, लोग हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

विक्रम बत्रा के परिवार वालों ने सरकार को लिखा पत्र (Kargil Vijay Diwas Hero Vikram Batra)

आपको बता दें कि विक्रम बत्रा के परिवार ने सरकार को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि उनके बेटे की शहादत की कहानी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए. उनके पिता जीएल बत्रा और मां कमलकांत बत्रा का कहना है कि वे चाहते हैं कि उनके बेटे की कहानी को सीबीएसई और हिमाचल बोर्ड के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए ताकि देशभर के बच्चे भी उनकी बहादुरी से प्रेरणा ले सकें. इसके लिए उनके पिता ने केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा था, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री ने विक्रम बत्रा की कहानी को पर्दे पर दिखाया. उनकी कहानी पर फिल्म शहंशाह बनी थी, जो ओटीटी पर रिलीज हुई थी. फिल्म में उनकी शहादत के साथ-साथ उनकी प्रेम कहानी भी दिखाई गई थी. बता दें कि टाइगर हिल 4875 पर शहीद हुए विक्रम बत्रा ने हिल 5140 पर पाकिस्तानी सेना के कई जवानों को मार गिराया था और दिल मांगे मोर का नारा भी दिया था.

यह भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas Essay in Hindi: इन पंक्तियों को कारगिल विजय दिवस के निबंध में शामिल करें, होगी बहुत तारीफ

शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने  निभाया था विक्रम बत्रा का किरदार

2021 में डायरेक्टर विष्णु वर्धन की फिल्म शेरशाह ओटीटी पर आई थी. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में थीं. आपको बता दें कि 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में फिल्म शेरशाह को बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस समेत 19 नॉमिनेशन मिले थे. वहीं, शेरशाह ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ पुरुष गायक और सर्वश्रेष्ठ महिला गायिका सहित 7 पुरस्कार जीते.