कारगिल युद्ध में हमारी रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों के पराक्रम, बलिदान और अनुकरणीय साहस को आज कारगिल दिवस (26 जुलाई) पर देश याद करता है. 26 जुलाई 1999 को भारत ने पाकिस्तान पर फतेह हासिल की थी और इस साल देश 23वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है. आज के दिन को सेलिब्रेट करने के लिए सभी को देशभक्ति से भरे ये कोट्स और मैसेज भेजें. 

यह भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध पर बॉलीवुड में बनी ये 5 बेहतरीन फिल्में

“आओ झुकर सलाम करें उनको

जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,

खुशनसीब हैं वो जिनका

खून देश के काम आता है

कारगिल विजय दिवस 2022 की शुभकामनाएं”

“दुनिया में वही देश सबसे

ज्यादा मजबूत होता हैं

जिसके नागरिक अपने देश

से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं

Happy Vijay Diwas 2022″ 

“दिलों में हौसलों का तूफ़ान लिए फिरता हूं, मैं हिंदुस्तान हूं

पानी से भी दिए जलाने का हुनर लिए फिरता हूं, मैं भारतीय सेना हूं।

कारगिल विजय दिवस 2022!”

यह भी पढ़ें: Kargil Diwas: क्या है कारगिल दिवस?

वतन पर मिटने वालों का यही निशान बाकी होता है

सिर पर सेना की पगड़ी और बदन पर तिरंगा कफ़न होता है।

कारगिल विजय दिवस 2022!

“कुछ नशा तिरंगे की आन का है,

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है

हम लहरायेंगे हर जगह यह तिरंगा,

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.

कारगिल विजय दिवस!”

“या तो मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा,

या फिर उसमें लिपटकर वापस आऊंगा लेकिन वापस जरूर आऊंगा”

– कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra)

“मेरे शरीर से आती है वतन की मिट्टी की खुशबू, दुश्मन को चटाता हूं धूल, आसमान को भी भर लूं मुठ्ठी में, मैं रेगिस्तान में भी खिला दूं फूल।।

कारगिल विजय दिवस की ढेर सारी बधाई”

यह भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस क्यों मनाया जाता है?

कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के रूप में मनाया जाता है. कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के सैनिकों के बलिदान के सम्मान में मनाया जाता है. कारगिल युद्ध में हमारे वीर जवानों के शौर्य के किस्सों को सुनने के बाद हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है.