National Civil service Day Quotes: राष्ट्रीय लोक सेवा दिवस हर साल 21 अप्रैल को मनाया जाता है. यह दिन उन सिविल सेवकों को समर्पित है जो नीतियों के निर्माण के साथ-साथ देश की प्रगति के लिए काम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस दिन, 21 अप्रैल, 1947 को गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने अखिल भारतीय सेवाओं का उद्घाटन किया था. ऐसा पहला समारोह 21 अप्रैल 2006 को विज्ञान भवन, दिल्ली में आयोजित किया गया था, इसलिए 2006 से 21 अप्रैल को राष्ट्रीय नागरिक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है.

इस दिन लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार दिए जाते हैं. भारत में सिविल सेवाओं में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और अखिल भारतीय सेवाओं की व्यापक सूची और केंद्रीय सेवाओं के ग्रुप A और ग्रुप B शामिल हैं. इस दिन पर हम आपके लिए कुछ खास कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Eid 2023 Quotes In Hindi: ईद पर अपनों को भेजें ये स्पेशल संदेश, होगा अपनेपन का एहसास!

मेरी एक ही इच्छा है कि भारत एक अच्छा उत्पादक हो

और इस देश में कोई अन्न के लिए आंसू बहाता हुआ भूखा ना रहे

Happy Civil Service Day

यह भी पढ़ें: Eid 2023 Wishes In Hindi: ईद के मौके पर अपनों को भेजें दिली मुबारकबाद, रिश्तों में बढ़ जाएगी मोहब्बत

“इस देश में जिसने कल ही स्वतंत्रता प्राप्त की थी …. जब तक हम पहले व्यवस्था बहाल नहीं करते तब तक प्रगति करना असंभव है. इसके शीर्ष पर विभाजन आया जिसने हमारे कार्य को कठिन बना दिया.

Happy Civil Service Day

यह भी पढ़ें: Eid 2023 Bank Holiday: ईद के मौके पर बैंक में छुट्टी रहेगी या नहीं? जानें

“भारत के प्रत्येक नागरिक को यह याद रखना चाहिए कि वह एक भारतीय है और उसे इस देश में हर अधिकार है लेकिन कुछ कर्तव्यों के साथ.”

Happy Civil Service Day

यह भी पढ़ें: कौन थीं Yash Raj Films की मालकिन पामेला चोपड़ा? जानें उनके बारे में सबकुछ

“जब जनता एक हो जाती है, तब उसके सामने क्रूर से क्रूर शासन भी नहीं टिक सकता. अतः जात-पांत के ऊँच-नीच के भेदभाव को भुलाकर सब एक हो जाइए.”

Happy Civil Service Day

यह भी पढ़ें: Heat Wave का कहर अभी और बरपेगा, इतिहास में पहली बार अप्रैल में इतनी गर्मी

“जब जनता एक हो जाती है, तब उसके सामने क्रूर से क्रूर शासन भी नहीं टिक सकता. अतः जात-पांत के ऊंच-नीच के भेदभाव को भुलाकर सब एक हो जाइए.”

Happy Civil Service Day