Who was Pamela Chopra: 20 अप्रैल की सुबह बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है. इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म मेकर दिवंगत यश चोपड़ा की वाइफ पामेला चोपड़ा (Yash Chopra Wife) का निधन हो गया. 74 वर्षीय पामेला चोपड़ा ने मुंबई में आखिरी सांस ली और इस खबर से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा. आधिकारिक तौर पर पामेला चोपड़ा ही यश राज फिल्म्सb (Yash Raj Films) कंपनी की मालकिन थीं जिसे उनके बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) चलाते हैं. 11 साल पहले यश चोपड़ा का निधन हुआ था और अब उनकी वाइफ का निधन भी हो गया. चलिए आपको पामेला चोपड़ा से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Pathaan x Tiger का धांसू टीज़र हुआ आउट, वीडियो देखकर हो जाएंगे Shahrukh-Salman के फैन!

कौन थीं Yash Raj Films की मालकिन पामेला चोपड़ा? (Who was Pamela Chopra)

साल 1938 को पंजाब में जन्मीं पामेला चोपड़ा ने साल 1970 में यश चोपड़ा से शादी की थी. यश और पामेला चोपड़ा की अरेंज मैरिज थी लेकिन यश चोपड़ा उन्हें बहुत प्यार करते थे. हर बॉलीवुड इवेंट में वो अपनी वाइफ के साथ ही जाते थे. आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा उनके दो बेटे हैं और आदित्य चोपड़ा की वाइफ रानी मुखर्जी (Rani Mukhrji) उनकी बहू हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

अपने पति की कुछ फिल्मों में पामेला चोपड़ा ने गाने भी गाए हैं और यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म दिल तो पागल की स्क्रिप्ट राइटिंग भी पामेला चोपड़ा ने ही की थी. इसी फिल्म के एक गाने ‘एक दूजे के वास्ते’ की शुरुआत में यश चोपड़ा के साथ पामेला चोपड़ा को भी दिखाया गया था. पामेला चोपड़ा ने भरतनाट्यम नृत्य भी सीखा लेकिन शादी के बाद वो पारिवारिक जिम्मेदारियों में उलझ गईं तो ये सब पीछे छूट गया.

साल 2012 में यश चोपड़ा का निधन डेंगू हो जाने के कारण हो गया था जिसके बाद एक प्रार्थना सभा में उन्हें फूटकर रोते देखा गया था. पामेला चोपड़ा बॉलीवुड का बड़ा नाम थीं लेकिन वो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती थीं. यश राज फिल्म्स के अहम फैसले वो ही लेती थीं और इस कंपनी को वे अपने पति के साथ संभालती थीं. बढ़ती उम्र के बाद यश चोपड़ा ने ये जिम्मेदारी बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा को दे दी.