International Day Of Peace Quotes in Hindi: विश्व शांति दिवस हर साल 21 सितंबर को मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी देश आपसी भाईचारा बनाए रखें और शांतिपूर्वक अपने देश की प्रगति के बारे में सोचें. सीमा विवादों को जड़ से खत्म किया जाना चाहिए. जब देश में शांति का माहौल होगा तो सरकार देश की शिक्षा और स्वास्थ्य को मजबूत कर सकेगी. सभी देश अपने टैक्स का एक बड़ा हिस्सा देश की सुरक्षा में लगाते हैं. हम किससे डर रहे हैं? हर इंसान-इंसान से डर रहा है.

जब तक हर देश विश्व शांति दिवस के महत्व को नहीं समझेगा, देशों के बीच झगड़े और सीमा विवाद होते रहेंगे. कोई देश आतंकवाद को खत्म करना चाहता है तो कोई देश उसे बचाना चाहता है. अगर पूरी दुनिया में एकता होती तो किसी भी देश में आतंकवादी घटनाएं नहीं होतीं. आतंकवाद एक समस्या है और इस समस्या का कभी समाधान नहीं हो सकता. शांति सुख, समृद्धि और प्रगति का प्रतीक है. इस खास मौके पर हम आपके लिए कुछ मैसेज और कोट्स लेकर आएं हैं जिसे आप शेयर कर के दुसरो तक शांति पहुंचा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: World Bamboo Day: कब मनाया जाता है विश्व बांस दिवस? जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व

International Day Of Peace Quotes in Hindi

“आज और हमेशा शांति आपके साथ रहे.
 आइए हम प्यार, समझ और सद्भाव से
 भरी दुनिया बनाने के लिए मिलकर काम करें.
अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस की शुभकामनाएं!”

शांति शांति शांति, कहां हैं शांति, मंदिर में, मस्जिद में, गुरुद्वारे में, चर्च में? शांत वातावरण हमारे मन में है, जहां से हमें शांति मिलती हैं.
अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस की शुभकामनाएं!”

दरिद्र की दरिद्रता दूर करने में,
भूखे को खाना देने में, असहाय को सहारा देने में,
दुखी के आंसू पोंछने में, सेवा करने से जीवन में आती हैं शांति
और इसे बार-बार दोहराने पर प्राप्त होती हैं परम शांति.
अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस की शुभकामनाएं!”

यह भी पढ़ें: Hindi Diwas Speech 10 Lines: हिंदी दिवस के भाषण में इन पंक्तियों को जरूर करें शामिल, सुनकर लोग हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

प्रेम और शांति के गीत गाते चलो,
पूरी दुनिया से नफरत मिटाते चलो.
विश्व शांति दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

‘प्यार’ और ‘मन की शांति’ का गहरा संबंध हैं,
प्यार जीवन में मिलने वाली समस्याओं से
दूर रहकर जीना सिखाता हैं और
सामना करने का साहस भी देता हैं.
विश्व शांति दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं