APJ Abdul Kalam Quotes: भारत में एक से बढ़कर एक महापुरुष हुए हैं जिन्होंने भारत का नाम दुनिया में रोशन किया. उनमें से एक थे एपीजे अब्दुल कलाम (A P J Abdul Kalam) जो भारत के पूर्व राष्ट्रपति होने से पहले साइंसिस्ट थे. उन्होंने अपने काम में ऐसे-ऐसे कारनामे किये कि लोग उन्हें मिसाइल मैन कहने लगे थे. अब्दुल कलाम बहुत पढ़े लिखे थे लेकिन उनके व्यवहार में बिल्कुल भी अहंकार नहीं था और वो सभी को कोई ना कोई सीख देते थे. 15 अक्टूबर 1931 को अब्दुल कलाम का जन्म हुआ था और 27 जुलाई 2015 को उनका निधन हो गया था. अब्दुल कलाम की बताई गई बातों (APJ Abdul Kalam Anmol Vachan) को जीवन में अपनाने से सफलता निश्चित मिल सकती है.

यह भी पढ़ेंः Shardiya Navratri 2023 Good Lucks: नवरात्रि के दौरान घर ले आएं ये 5 चमत्कारी चीजें, मां दुर्गा की कृपा से हो जाएंगे मालामाल!

एपीजे अब्दुल कलाम के ये 10 कोट्स जरूर अपनाएं (APJ Abdul Kalam Quotes)

1.अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो
तो पहले अपने आप को सूरज की तरह जलाओ

2.एक अच्छी किताब हजार दोस्तों के बराबर होती है
जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी की तरह होता है

3.गलती भूल जाओ मगर उस गलती से हमेशा सीखो
उस सीख को जीवन भर याद रखो और उसे ना दोहराओ

4.जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग रही है
इस दर्द को झेलते रहो क्योंकि यही दर्द
कल आपके जीवन की सबसे बड़ी ताकत बनेगी

5.आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते
लेकिन अपनी आदतें जरूर बदल सकते हैं
निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका
भविष्य बदलने में आपकी मदद करेगी.

6.इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना मिलता है
जितना कोशिश करने वाले छोड़ दिया करते हैं

7.अगर हम स्वतंत्र नहीं हैं तो
कोई हमारा आदर नहीं करेगा

8.पहली जीत के बाद आराम मत करो
क्योंकि अगर आप दूसरे में असफल हुए
तो कई होंठ यह कहने के इंतजार में होंगे
कि आपकी पहली जीत आपके भाग्य से मिली थी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, रामेश्वरम के एक साधारण मुस्लिम परिवार में एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म हुआ था. उन्होंने बहुत मुश्किल से पढ़ाई की और पढ़ाई के साथ छोटे-मोटे काम भी करते थे जिससे जीवनयापन कर सकें. एपीजे अब्दुल कलाम ने बैलिस्टिक मिसाइल प्रौद्योगिकी के विकास योगदान दिया था. इसलिए उन्हें ‘भारत के मिसाइल मैन’ भी कहा जाता था.साल 1992 से साल 1999 तक कलाम प्रधानमंत्री के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार और डीआरडीओ के सचिव के पद पर कार्यरत रहे. पोखरण द्वितीय परीक्षण के दौरान कलाम मुख्य परियोजना समन्वयक भी रहे. साल 2002 से साल 2007 तक वे भारत के राष्ट्रपति के पद पर भी नियुक्त रहे.

यह भी पढ़ें: Navratri 2023: पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा, जानें कलश स्थापना मुहूर्त से लेकर पूजा विधि