इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से होने जा रही है. आपको बता दें कि हिंदू धर्म में 9 दिनों तक चलने वाले इस पर्व का विशेष महत्व माना जाता है. इस दौरान बहुत सारे लोग 9 दिन व्रत भी धारण करते हैं. आपको बता दें कि इन 9 दिन धूमधाम से व विधि विधान के साथ मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. इस दौरान मां दुर्गा के मंदिर में भारी भीड़ देखने को मिलती है. इसके साथ ही इन 9 दिनों को बहुत ही शुभ मानते हुए बहुत सारे लोग कई तरह के मांगलिक कार्यक्रम भी रखते हैं. अगर आप चाहते हैं कि मां दुर्गा की कृपा आप पर सदैव बनी रहे, तो आपको नवरात्रि के दौरान कुछ चीजों (Shardiya Navratri 2023 Good Lucks) को अपने घर खरीदकर ले आना चाहिए. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन कौन सी चीजें हैं.

यह भी पढ़ें: Amavasya October 2023 Date: अक्टूबर में अमावस्या कब है? यहां जानें दिन, तारीख और महत्व

1- मौली

नवरात्रि के दौरान मौली खरीदना काफी शुभ माना गया है. नवरात्रि के दौरान (Shardiya Navratri 2023 Good Lucks) खरीदकर लाकर मां दुर्गा को अर्पित करने से आपके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. इसके साथ ही मौली अर्पित करने से आर्थिक समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है.

2- कलश

नवरात्रि के दौरान घर में कलश खरीदकर लाना बहुत ही शुभ माना गया है. आप कलश मिट्टी, सोना, चांदी, पीतल किसी भी चीज का बना हुआ कलश घर ला सकते हैं. नवरात्रि में घर में कलश खरीदकर लाने से मां दुर्गा प्रस्नन होती हैं और उनकी कृपा से घर में बरकत बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: Vijayadashmi 2023: इस साल विजयादशमी पर बन रहे हैं ये दो शुभ योग, मां दुर्गा की रहेगी कृपा

3- मां के पद चिन्ह

नवरात्रि के दौरान मां के पद चिन्हों को खरीदकर लाना भी बहुत शुभ माना गया है. मान्यता है कि ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और आपके घर पर उनकी विशेष कृपा बनी रहती है. मगर ध्यान रहे पदचिन्हों को कभी भी फर्स पर नहीं लगाना चाहिए, बल्कि उन्हें पूजा स्थान के पास लगाना चाहिए.

4- मां दुर्गा की प्रतिमा

नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा आपको अवश्य खरीदकर लानी चाहिए. ऐसा जरूरी नहीं है कि आप मां दुर्गा की बड़ी प्रतिमा ही खरीदकर घर लाएं, आप चाहें तो छोटी प्रतिमा भी खरीदकर घर ला सकते हैं. घर में मां की प्रतिमा की स्थापना से जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होता है.

यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि शुरु हो उससे पहले ये 5 चीजें घर से हटा दें, वरना नहीं मिलेगा पूजा का फल!

5- चांदी

ज्योतिषों के अनुसार, नवरात्रि के दिनों में हर किसी को चांदी का कोई आइटम जरूर खरीदना चाहिए और उसें मां दुर्गा के चरणों में अर्पित कर देना चाहिए और फिर उसे नवरात्रि के बाद धन रखने वाले स्थान पर लाल कपडे़ में रख देना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में हमेशा रुपया पैसा बना ही रहेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)