Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने वाली है. वैसे तो साल में 5 नवरात्रि पड़ती है जिसमें तीन गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) होती है और दो धूमधाम से मनाई जाती है. अश्विन माह के शुक्ल पक्ष में नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है जो 9 दिनों तक रहती है और दसवें दिन विजयदशमी (Dussehra 2023 Date) का पर्व मनाया जाता है. इस साल शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर दिन रविवार से शुरु हो रहा है जो 23 अक्टूबर दिन सोमवार को समाप्त होगा और मंगलवार को विजय दशमी का त्योहार मनाया जाएगा. शारदीय नवरात्रि शुरू होने से पहले आपको अपने घर से कुछ चीजों को हटा देना चाहिए और उसके बाद माता का स्वागत करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha Ekadashi Shradh 2023: कब है एकादशी श्राद्ध? जानें सही तारीख और समय

नवरात्रि शुरु हो उससे पहले ये 5 चीजें घर से हटा दें (Shardiya Navratri 2023)

15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इस साल नवरात्रि पूरे 9 दिनों की होगी और दुर्गा मां के अलग-अलग स्वरूपों की भक्त पूजा करेंगे. शास्त्रों के अनुसार, घर पर रखी कुछ चीजें दरिद्रता का प्रतीक मानी जाती हैं और नवरात्रि आने से पहले उन्हें घर से निकाल देना चाहिए. चलिए आपको बताते हैं कि किन चीजों को नवरात्रि से पहले हटाना चाहिए?

खंडित मूर्तियां: अगर घर में किसी भी देवी-देवता की खंडित मूर्ति है तो उसे हटा दें. खंडित मूर्तियों की पूजा बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए. आप उन मूर्तियों के स्थान पर दूसरी नयी मूर्ति घर पर स्थापित कर सकते हैं.

जूते-चप्पल: अगर घर में फटे हुए जूते-चप्पल हैं तो वो नकारात्मकता का प्रतीक बन जाती हैं. इसलिए नवरात्रि शुरू होने से पहले आपको उन जूते-चप्पलों को हटा देना चाहिए. इन चीजों को घर में बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए.

सुखा तुलसी का पौधा: अगर घर में तुलसी का पौधा सुख गया है तो उसे तुरंत हटा दें. तुलसी के पौधे को गंगाजी में प्रवाहित करने का प्रावधान शास्त्रों में बताया गया है. उस पौधे की जगह आपको नया तुलसी का पौधा लगा लेना चाहिए.

बंद पड़ी घड़ी: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में बंद घड़ी बिल्कुल नहीं रखनी चाहिए. या तो उसमें सेल डलवाकर फिर से चलाएं नहीं तो उसे अपने घर से निकाल दें. उसकी जगह नई घड़ी को लगाएं.

लोहा: अगर घर में किसी भी प्रकार के लोहे का जंग लगा सामान रखा है तो उसे भी घर से निकालना बेहतर होगा. लोहे की जंग लगी चीजें अक्सर घर में बुरे समय को बुलाने का कार्य करती है, ऐसा माना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)