Happy Gandhi Jayanti Quotes: भारत की आजादी में कई वीरों का योगदान है लेकिन महात्मा गांधी को सबसे सम्मान के साथ याद किया जाता है. गांधी जी का ऐसा औरा था कि लोग उनके आस-पास रहना पसंद करते थे. इतना ही नहीं उनसे अंग्रेज भी सलाह लेने आया करते थे. महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था लेकिन उन्हें महात्मा गांधी के नाम से दुनिया जानती है. उन्होंने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर कई बड़ी मुश्किलों को आसान कर दिया. महात्मा गांधी ने अपने जीवन में कई संदेश लोगों को दिये लेकिन यहां हम उनके 10 अनमोल विचारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे हर कोई प्रेरित होता है.

यह भी पढ़ें: Lal Bahadur Shastri Jayanti Quotes: लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर अपनाएं उनके 10 संदेश

गांधी जयंती की इन 10 बातों को अपनाएं (Happy Gandhi Jayanti Quotes)

1.गुलाब को उपदेश देने की आवश्यकता नहीं होती
वह तो केवल अपनी खुशबू बिखेरता है
उसकी खुशबू ही उसका संदेश है

2.विश्वास को हमेशा तर्क से तौलना चाहिए
जब विश्वास अंधा हो जाता है तो मर जाता है

3.पहले वे तुम्हे नकारेंगे, फिर वे तुम पर हंसेंगे
फिर वे तुमसे लड़ेंगे और फिर तुम जीत जाओगे

4.धैर्य का छोटा हिस्सा भी एक
टन उपदेश से बहुत बेहतर होता है

5.हो सकता है हम ठोकर खाकर गिर पडे़ं
पर हम उठ सकते हैं लड़ाई से भागने से
तो इतना अच्छा ही है

6.जिसकी सोच ने कर दिया कमाल
देश का बदल गया सुर ताल
सबने बोली सत्य अहिंसा की बोली
हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होगी
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

आपकी जानकारी के लिए बता दें, 2 अक्टूबर 1869 को मोहनदास करमचंद का जन्म हुआ था. उनके पिता करमचंद गांधी और मां पुतलीबाई गांधी थीं. उनकी पत्नी कस्तूरबा गांधी थीं जो एक समाजसेविका रही हैं. उनसे उन्हें हरिलाल गांधी, रामदास गांधी, मनीलाल गांधी और देवदास गांधी नाम के चार बच्चे हुए थे. गांधी जी ने लंदन से लॉ की पढ़ाई की थी लेकिन बाद में सबकुछ छोड़कर अपना पूरा समय देश के लिए लगा दिया. उन्होंने अपने जीवन में बहुत कुछ अनुभव किया और फिर सत्य और अहिंसा का मार्ग चुना. 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर की थी.

यह भी पढ़ें: Lal Bahadur Shastri Jayanti Speech in Hindi: शास्त्री जी की जयंती पर दें ये भाषण, हर कोई करेगा तारीफ