Lal Bahadur Shastri Jayanti Speech in Hindi: लाल बहादुर शास्त्री को कौन नहीं जानता, वह एक महान दिग्गज नेता थे और आज उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है. राष्ट्रीय सेवा में सेवा देने के बावजूद, उन्हें अपने अन्य राजनीतिक समकक्षों की तुलना में कहीं अधिक मान्यता मिली है. वह हमारे देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे. इसके साथ ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस राजनीतिक दल के वरिष्ठ नेता भी थे. आज लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर हम आपके लिए भाषण की कुछ पंक्तियां लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने भाषण में शामिल कर इसे और आकर्षक बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Gandhi Jayanti Essay in Hindi: गांधी जयंती पर अपने निबंध में इन पंक्तियों को करें शामिल, पढ़ने वाले हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Lal Bahadur Shastri Jayanti Speech in Hindi

भारत में 2 अक्टूबर को दो महापुरुषों का जन्म हुआ, पहले महात्मा गांधी जी और दूसरे लाल बहादुर शास्त्री जी, दोनों महापुरुषों ने भारत की आजादी में अहम भूमिका निभाई है.

लाल बहादुर शास्त्री को शांति पुरुष के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि उन्होंने भारत और कई देशों के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाए थे.

लाल बहादुर शास्त्री ने भारत को आजाद कराने के लिए सभी स्वतंत्रता सेनानियों के साथ मिलकर कड़ा संघर्ष किया, उनके द्वारा किये गये कार्य हम सभी के लिए स्मरणीय हैं.

जब भारत की आजादी के संघर्ष में महात्मा गांधी द्वारा अहिंसक सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू किया गया, तो शास्त्री जी ने इस आंदोलन में भाग लेकर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की.

देश आजाद होने के बाद वे 1951 में दिल्ली चले गये, जहां उन्होंने केन्द्र सरकार में परिवहन एवं संचार मंत्री, रेल मंत्री, उद्योग मंत्री और गृह मंत्री के रूप में अपना अमूल्य योगदान दिया.

लाल बहादुर शास्त्री ने कई वर्षों तक गृह मंत्री के रूप में देश की सेवा की लेकिन जून 1964 में जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु के बाद उन्हें भारत के प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिला.

जब वे भारत के प्रधानमंत्री थे, तब 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ, जहां शास्त्री जी को उनके शांत और दृढ़ नेतृत्व के कारण शांति पुरुष की उपाधि मिली.

लाल बहादुर शास्त्री जैसे राजनेता सर्दियों में एक बार पैदा होते हैं और यह हमारे देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारे देश को लाल बहादुर शास्त्री जैसा राजनेता मिला.

यह भी पढ़ें: Speech on Gandhi Jayanti in Hindi: गांधी जयंती पर भाषण 10 लाइन में पूरा करें, सभी हो जाएंगे खुश