Speech on Gandhi Jayanti in Hindi: लगभग 200 साल की ब्रिटिश गुलामी से भारत को कई क्रांतिकारियों ने आजाद किया था. उनमें से एक थे मनमोहन दास करमचंद गांधी जिन्हें दुनियाभर में लोग महात्मा गांधी के नाम से जानते हैं. 2 अक्टूबर 1869 को महात्मा गांधी का जन्म गुजरात में पोरबंदर के एक गुजराती परिवार में हुआ था. गांधी जी ने सत्य और अहिंसा मार्ग पर चलकर भारत को आजादी दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. वे राष्ट्रिय पिता भी कहे जाते हैं और 2 अक्टूबर के दिन देशभर में उनकी जयंती धूमधाम से मनाई जाती है. इस दौरान स्कूलों में लोग स्पीच तैयार करते हैं और अगर आपको भी 10 लाइन की स्पीच चाहिए तो ये लेख आपकी मदद करेगा.

यह भी पढ़ें: 1st October 2023 New Rules: आज से देश में हुए क्या-क्या बदलाव? जानें कितना पड़ेगा आपकी जेब पर भारी

गांधी जयंती पर भाषण 10 लाइन में पूरा करें (Speech on Gandhi Jayanti in Hindi)

गांधी जयंती पर भारत के अलग-अलग शिक्षा संस्थानों या विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे वाद-विवाद, भाषण और निबंध लेखन का आयोजन किया जाता है. ऐसे में लोग कम शब्दों में ज्यादा मायनों को समझाने में लग जाते हैं. यहां हम आपके लिए 10 लाइन की महात्मा गांधी स्पीच लाए हैं जो आपके भाषण को और भी आसान बना देगा.

1.सुप्रभात, आदरणीय प्रधानाचार्य, शिक्षक और मेरे प्यारे दोस्तों….आज हम अपने राष्ट्रपिता बापूजी यानी महात्मा गांधी जी की जयंती मनाते हैं.

2.महात्मा गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था और उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर के एक गांव में हुआ था.

3.महात्मा गांधी के पिता का नाम करमचंद गांधी था और उनकी माता का नाम पुतलीबाई गांधी था. गांधी जी ने वकालत की पढ़ाई भी की थी.

4.महात्मा गांधी का विवाह कस्तूरबा गांधी से हुआ था. जिनसे उन्हें हरिलाल, मनीलाल, रामदास और देवदास नाम के चार बेटे थे.

5.महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता, बापू के नाम से भी जानते हैं. उन्होंने अपने जीवन में अहिंसा और सत्य के सिद्धांतों को प्राथमिकता दी थी.

6.महात्मा गांधी ने महानतम स्वतंत्रता सेनानियों, नेता, दार्शनिक और समाज सुधारक के तौर पर काम किया था. गांधी जी ने सत्याग्रह और अहिंसा से भारत को आजादी दिलाई थी.

7.महात्मा गांधी ने लाखों भारतीयों और दुनियाभर के लोगों को अहिंसा से अपने अधिकारों और स्वतंत्रता के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया था. जिसकी मिसाल भारत में ही नहीं दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में दी जाती है.

8.महात्मा गांधी ने अहमदाबाद से हाईस्कूल किया था. भावनगर से ग्रेजुएशन किया था. इसके बाद लंदन की यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री प्राप्त की और उन्होंने विदेश में इसकी प्रैक्टिस भी की थी.

9.गांधी जी की हत्या 30 जनवरी 1948 में गोली मारकर कर दी गई थी. वो एक सभा में गए थे जहां उन्हें नाथूराम गोडसे ने कई गोलियां मार दी थीं.

10.महात्मा गांधी के पुतले दुनिया के कई हिस्सों में लगाए गए और 2 अक्टूबर के दिन उन जगहों पर भी बापू को आज भी लोग याद करते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘जवान’, ‘गदर 2’ और ‘चंद्रमुखी 2’ के सामने ये 3 फिल्में भी Box Office कर रही अच्छी कमाई, देखें लिस्ट