भारतीय Box Office पर इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्में चल रही हैं. साल 2023 का दौर बॉलीवुड के लिए बहुत अच्छा रहा है क्योंकि अकेले शाहरुख खान ने दो फिल्मों के जरिए 2000 करोड़ का बिजनेस किया है. इसके अलावा ढेरों फिल्म ने 100, 200 और 500 करोड़ का बिजनेस करते हुए बॉलीवुड की शान बढ़ा दी. पिछली सभी फिल्मों को मात देते हुए शाहरुख खान की फिल्म जवान और सनी देओल की फिल्म गदर 2 अभी भी थिएटर्स में डटी हुई है. हालांकि फिल्म गदर 2 को रिलीज हुए काफी समय हो गए जबकि फिल्म जवान को रिलीज हुए लगभग 25 दिन हुए हैं. इन दोनों के बाद कई और फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आईं लेकिन इन फिल्मों ने अभी तक कितनी कितनी कमाई की है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Skanda Box Office Collection Day 3: राम पोथीनेनी की ‘स्कंदा’ कर रही जबरदस्त कमाई, जानें तीन दिन का कलेक्शन

भारतीय Box Office पर कौन कौन सी फिल्में चल रहीं?

साल 2019 के बाद से बॉलीवुड के लिए कलेक्शन के मामले में किस्मत काफी खराब चल रही थी. कोरोना के कारण थिएटर्स में फिल्में रिलीज नहीं हो पा रही थीं लेकिन उसके बाद साल 2021 और साल 2022 में कई फिल्में आईं और ज्यादातर फिसड्डी निकल गईं. लेकिन इस बार शाहरुख खान की फिल्मों ने कमाल कर दिया. फिलहाल कौन-कौन सी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चल रहीं चलिए आपको बताते हैं.

Jawan Box Office Collection

Jawan Box Office Collection
फिल्म जवान ने 600 करोड़ के करीब. (फोटो साभार: Twitter)

7 सितंबर को एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म जवान ने रिलीज के 19वें दिन 1000 करोड़ के आंकड़े को पूरा कर लिया था. फिल्म ने भारत में 560 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है और फिल्म रिलीज के लगभग 25 दिनों के बाद भी ये फिल्म शान से थिएटर्स में चल रही है.

Gadar 2 Box Office Collection

Gadar 2 Box Office Collection Day 46
Gadar 2 बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई. (फोटो साभार: Twitter)

11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म गदर 2 को रिलीज हुए लगभग 51 दिन हो चुके हैं और इन दिनों में फिल्म ने 520 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया है. बॉलीवुड की ये इस साल की बेहतरीन फिल्मों में शामिल है. फिल्म का बजट 75 से 100 करोड़ बताया गया उस हिसाब से फिल्म ने अच्छी कमाई करली. ये फिल्म अभी भी थिएटर्स में चल रही है.

The Vaccine War Box Office Collection

The Vaccine War Box Office Collection Day 3
फिल्म द वैक्सीन वॉर रिलीज हो चुकी है. (फोटो साभार: Twitter)

फिल्म द कश्मीर फाइल्स के मेकर्स ने 28 सितंबर को फिल्म द वैक्सीन वॉर रिलीज की है. इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने सच्ची घटना पर आधारित बताया है. फिल्म द वैक्सीन वॉर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत ही बुरा देखने को मिल रहा है और आगे ये कैसा कलेक्शन करती है ये बताना मुश्किल है. फिल्म ने तीन दिनों में 2 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया है.

Chandramukhi 2 Box Office Collection

Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 3
फिल्म चंद्रमुखी 2 रिलीज हो चुकी है. (फोटो साभार: Twitter)

राघव लॉरेंस और कंगना रनौत की फिल्म चंद्रमुखी 2 को 28 सितंबर को रिलीज किया गया. इस फिल्म ने तीन दिनों में 25 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म में कंगना के काम की तारीफ हो रही है और आगे भी फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है. इस फिल्म को तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज किया गया है.

Mark Antony Box Office Collection

Mark Antony Box Office Collection Day 16
फिल्म मार्क एंटनी 15 सितंबर को रिलीज हुई. (फोटो साभार: Twitter)

तमिल और तेलुगू में भाषाओं में फिल्म मार्क एंटनी को 15 सितंबर को रिलीज किया गया था. फिल्म ने 10 दिनों के अंदर अपनी लागत निकाल ली थी और अभी तक इस फिल्म ने 70 करोड़ के आस-पास की कमाई कर ली है. इस फिल्म को सुपरहिट होने का टैग भी मिल चुका है.

Skanda Box Office Collection

Skanda Box Office Collection Day 3
फिल्म स्कांदा रिलीज हो चुकी है. (फोटो साभार: Twitter)

साउथ एक्टर राम पोथिनेनी की फिल्म स्कंदा में उनका धमाकेदार एक्शन देखने को मिल रहा है. इस फिल्म को ओरिजनल तेलुगू में रिलीज किया गया है जबकि इसके अलावा इसे तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है. फिल्म रिलीज के 3 दिन बाद फिल्म ने 20 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन कर लिया है.

Iraivan Box Office Collection

Iraivan Box Office Collection Day 2
इराइवन 28 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. (फोटो साभार: Twitter)

नयनतारा की फिल्म इराइवन तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज की गई है. फिल्म में एक साइको किलर को दिखाया गया है जो मासूम लड़कियों को मारता है और उसके पीछे की वजह कोई खास नहीं होती. फिल्म में नयनतारा के काम को खूब सराहा जा रहा है और ये फिल्म अभी तो ठीक-ठाक कमाई कर रही है. रिलीज के तीन दिन बाद फिल्म ने 5-6 करोड़ की कमाई कर ली है.

The Great Indian Family Box Office Collection

The Great Indian Family Box Office Collection Day 9
फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली रिलीज हुई. (फोटो साभार: Twitter)

22 सितंबर को फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली रिलीज हुई. विक्की कौशल के कंधे पर फिल्म का भार था क्योंकि इसमें कोई दूसरा बड़ा सितारा नहीं है. फिल्म तो अच्छी बनी है लेकिन इसे किसी और समय रिलीज किया जाता तो शायद ये चल जाती है. फिल्म ने अभी तक 10 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है जो लागत के हिसाब से काफी कम है.

Sukhee Box Office Collection

Sukhee Box Office Collection Day 4
फिल्म सुखी वर्ल्डवाइड रिलीज हो चुकी है. (फोटो साभार: Twitter)

फिल्म सुखी में शिल्पा शेट्टी ने एक ऐसी हाउसवाइफ का रोल निभाया है जिससे भारत की ज्यादातर महिलाएं रिलेट कर सकती हैं. फिल्म 22 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज की गई. इस फिल्म ने बमुश्किल 2 करोड़ के आस-पास की कमाई की और अब ये थिएटर्स से कभी भी निकल सकती है तो इसे फ्लॉप ही समझा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 24: ‘जवान’ हो रही 600 करोड़ के करीब, जानें दुनियाभर में कितनी हुई कमाई