International Literacy Day Quotes in Hindi: अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस हर साल 8 सितंबर को मनाया जाता है. यह दिन लोगों को साक्षरता के महत्व के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. साक्षरता का अर्थ है पढ़ने-लिखने में सक्षम होना है. हालांकि, साक्षर और शिक्षित होने में अंतर है. एक शिक्षित व्यक्ति के पास एक विशेष डिग्री होती है और एक साक्षर व्यक्ति पढ़ना-लिखना जानता है लेकिन यह जरूरी नहीं है कि उसके पास कोई डिग्री हो ही.
इस साक्षरता दिवस को पूरी दुनिया मनाती है. आइए आप भी यहां से लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए एक से बढ़कर एक मैसेज और कोट्स भेज सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Vishwa Sanskrit Diwas 2023: कब मनाया जाता है विश्व संस्कृत दिवस? जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व
International Literacy Day Quotes in Hindi
- शिक्षा है आपका अधिकार
साक्षरता को बनाएं अपना हथियार.
साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं.
- हम सब ने यही ठाना है
देश को साक्षर बनाना है,
समाज के हर एक बच्चे को
शिक्षा का अधिकार दिलाना है.
साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं.
- भाषा की मर्यादा रखना
सही गलत का फर्क समझना.
साक्षरता का यही है लाभ.
साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं.
- शिक्षा है हमारा मौलिक अधिकार,
बिन शिक्षा है सब बेकार.
साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं.
- शिक्षित को मिले सम्मान,
साक्षरता बनाएं काबिल इंसान.
साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं.
- जब देश का हर एक एक बच्चा
स्कूल में पढ़ने जायेगा,
तब ज्ञान के प्रकाश से
हर देश तरक्की पायेगा.
साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें: National Nutrition Week 2023: क्या है राष्ट्रीय नुट्रिशन वीक का इतिहास और महत्व? जानिए इस साल का थीम
- क ख ग का ज्ञान
जीवन बनाएगा आसान.
साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं.
- शिक्षा का कार्य विद्यार्थी को मानसिक और
शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाना है
साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं.
- बिना किसी प्रकाश के अँधेरे में
जो उजाला कर दे उसे ज्ञान कहते हैं.
साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं.