टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 66 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. 

टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट खोकर 210 रन बनाए थे. अफगानिस्तान 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी.

रोहित-राहुल की अर्धशतक से भारत का बड़ा स्कोर 

टीम इंडिया की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई. जहां मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा ने 47 गेंद में 74 रन बनाए, वहीं केएल राहुल ने 48 गेंद में 69 रन बनाए. इसके बाद ऋषभ पंत ने 13 गेंद में नाबाद 27 और हार्दिक पांड्या ने 13 गेंद में नाबाद 35 रन बनाकर टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नईब और करीम जनत ने एक-एक विकेट चटकाया.   

वापसी का रहे अश्विन ने चटकाए दो विकेट 

लंबे समय बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने अपने 4 ओवर में महज 14 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके साथ ही मोहम्मद शमी के नाम तीन सफलताएं रहीं. शमी ने अपने चार ओवर में 32 रन दिए. जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट चटकाया.

अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शमी ने मोहम्मद शहजाद को तीसरे ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह और जडेजा ने एक-एक सफलता दिलाई. जिसके बाद अश्विन ने गुलबदीन नईब और नजीबुल्लाह जादरान को चलता किया. अफगानिस्तान के लिए करीम जनत ने 22 गेंद में नाबाद 42 रन ठोके. उन्होंने जीत के अंतर को कम किया.

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच नियुक्त किए गए, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से संभालेंगे कार्यभार

सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकती है टीम इंडिया 

टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के साथ ही दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे. इससे भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के 6-6 अंक हो जाएंगे और सर्वाधिक नेट रन रेट वाली टीम सेमीफाइनल में जाएगी. ग्रुप-2 से पाकिस्तान पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.    

यह भी पढ़ें: टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में बाबर आजम से बहुत पीछे छूट गए विराट कोहली