अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) की ताजा मेंस T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लगातार दो अर्धशतकों की मदद से पहला स्थान हासिल कर लिया है. उन्होंने इंग्लैंड के डेविड मलान को पछाड़ते हुए टॉप पर जगह बनाई. 

बाबर आजम ने ओमान और UAE में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में 4 मैच में तीन अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. उन्होंने पहले मैच में भारत के खिलाफ नाबाद 68, न्यूजीलैंड के खिलाफ 10, अफगानिस्तान के खिलाफ 51 और नामीबिया के खिलाफ 70 रन की पारी खेली है. 27 साल के बाबर इससे पहले 28 जनवरी 2018 को दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज बने थे. बाबर मौजूदा समय में ODI में भी नंबर एक गेंदबाज हैं. 

बाबर के 834 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं, जिससे वह डेविड मलान से 36 अंक आगे चल रहे हैं. बाबर के सर्वाधिक रेटिंग अंक 896 हैं, जो उन्होंने मई 2019 में हासिल किए थे. मलान पिछले साल 29 नवंबर से टॉप पर थे. 

टी20 रैंकिंग में अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच हैं, जबकि चौथे नंबर पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पांचवें स्थान पर हैं. टॉप 10 में केएल राहुल दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं, जोकि 8वें नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ेंः T20 World Cup में भारतीय टीम के लिए अब हर मैच करो या मरो की स्थिति

श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले इंग्लैंड के जॉस बटलर 8 पायदान चढ़ते हुए करियर बेस्ट 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके जोड़ीदार जेसन रॉय पांच स्थान की छलांग के साथ 14वें नंबर पर पहुंच गए. 

गेंदबाजों की बात करें तो श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन विकेट चटकाए. उन्होंने साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी को पछाड़ा है. तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के राशिद अली, चौथे और पांचवें पर क्रमशः राशिद खान और मुजीब उर रहमान हैं. टॉप-10 में कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं है.  

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया हारी तो विराट की बेटी को लेकर कही गईं भद्दी बातें, DCW ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट