Home > Tour Package: IRCTC कराएगा शानदार गोवा की सैर, सिर्फ इतना करना होगा भुगतान
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Tour Package: IRCTC कराएगा शानदार गोवा की सैर, सिर्फ इतना करना होगा भुगतान

  • आईआरसीटीसी की तरफ से पहला टूर 6 अक्टूबर को रवाना होगा.
  • इस टूर पैकेज में आपको गोवा में 3 दिन और 4 रातें बिताने का मौका मिलेगा
  • इस पैकेज के तहत आपको गोवा के फेमस पर्यटक स्थलों पर घूमने का अवसर मिलेगा

Written by:Ashis
Published: August 31, 2022 11:22:26 New Delhi, Delhi, India

घूमने फिरने के लिए गोवा (Goa) एक शानदार जगहों में से एक है. अगर आप भी गोवा जाने का प्लान कर रहे हैं. तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की होने वाली है. जी हां, आईसीआरटीसी (IRCTC) गोवा के लिए शानदार टूर पैकेज (IRCTC Goa Tour Package) ऑफर लाने वाला है. दरअसल, आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा अक्टूबर नवंबर और दिसंबर महीने में गोवा का शानदार हवाई टूर पैकेज ( Goa Airways Tour Package) लॉन्च किया जा रहा है. इस पैकेज के तहत आपको गोवा के फेमस पर्यटक स्थलों पर घूमने का अवसर मिलेगा. इस टूर पैकेज की टाइम ड्यूरेशन की बात करें, तो वह 3 दिन और 4 रातों का रहेगी.

यह भी पढ़ें: IRCTC करा रहा वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन, जानिए टूर पैकेज की डिटेल्स

इन तारीखों में दिए जा रहे हैं टूर पैकेज

आईसीआरटीसी द्वारा ऑफर किए जाने वाले यह टूर पैकेज 06 अक्टूबर 2022 से 09 अक्टूबर2, 05 नवबंर 2022 से 08 नवबंर और 10 दिसंबर से 13 दिसंबर तक के लिए लॉन्च किया गया है. आपको बता दें कि आईआरसीटीसी के इस पैकेज की शुरुआत लखनऊ से की जाएगी और इस पैकेज को लेने पर आपको लखनऊ से गोवा के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी. ऐसे में कहा जाए, तो गोवा जाने के लिए यह एक शानदार ऑफर है.

यह भी पढ़ें: IRCTC ने पेश किया Kashmir की वादियों में घूमने का टूर पैकेज, देखें डिटेल्स

गोवा के इन-इन स्थानों के कराए जाएंगे दर्शन

इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको गोवा भ्रमण AC वाहन द्वारा कराया जाएगा. इस यात्रा में आपको साउथ गोवा में बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, मीरामार बीच, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज, नॉर्थ गोवा में बागा बीच, कैण्डोलिम बीच, सिन्कवेरिम बीच, स्नो पार्क और बेंज सेलिब्रिटी वैक्स म्यूजियम आदि जगहों के दर्शन कराए जाएंगे. वहीं अगर इस टूर पैकेज पर आने वाले खर्च की बात करें, तो एक व्यक्ति के ठहरने पर अक्टूबर के पैकज के लिए 31,600 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 25,730 रुपये प्रति व्यक्ति और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 25,250 रुपये तक का खर्च आएगा.

यह भी पढ़ें: IRCTC ने पेश किया साउथ इंडिया के मंदिर घूमने का टूर पैकेज, देखें डिटेल्स

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार पर की जा रही है. ऐसे में आप इस पैकेज की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय या आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved