जब भी दोस्तों के घूमने की बात होती है तो सबसे पहले प्लान Goa जाने का होता है. ये एक ऐसी जगह है जहां पर दोस्त और कपल्स घूमने के लिए जाते हैं. वातावरण में बहुत फ्रैंक ये जगह अपने आप में बहुत खूबसूरत है. यहां कई अलग-अलग तरह के Beaches आपका मन मोह सकती हैं और यहां के चर्च आपको कुछ दर बांधे रख सकते हैं. गोवा एक खूबसूरत राज्य है लेकिन अगर आप यहां घूमें तो कुछ ऐसी जगहें हैं जहां भी आपको जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: बच्चों के साथ कर रहे हैं घूमने की प्लानिंग? तो ये जगह रहेंगी बेस्ट

Goa गए और ये 5 जगह नहीं घूमे?

गोवा का नाम सुनते ही खूबसूरत बीचेज और ऊंचे-ऊंचे पेड़ देखने को मिलते हैं. सच तो ये है कि गोवा में समुद्री तटों के अलावा और भी बहुत कुछ घूमने के लिए है. आज हम आपको गोवा के Exciting जगहों के बारे में बताएंगे जहां आपको जरूर जाना चाहिए.

1. भगवान महावीर वाइल्ड लाइफ़ सेंचुरी (Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary)

साल 1969 में एक वन्य जीवन अभयारण्य के रूप में इस जगह को बनाया गया. प्राकृतिक सुंदरता के साथ यहां आप ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते हैं. पैदल यात्रा के लिए ये बहुत अच्छा है और यही वजह है कि यहां समुद्री तटों पर लोग घूमना पसंद करते हैं.

2. कम्बरजुआ कनाल (Cumbarjua Canal)

गोवा में फेरी राइड.

गोवा की ट्रिप पर जाएं तो यहां जरूर जाएं. यहां आपको फेरी राइड का मजा मिल सकता है और नदी पार करने के लिए इसका प्रयोग होता है. इसपर सैर करना आपके लिए अद्भुत हो सकता है.

3. मसालों के बागान (Savoi Spice Gardens)

गोवा में स्पाइसेस गार्डन.

नॉर्थ गोवा में मसालों का बागान आपको जरूर देखना चाहिए. Savoi Spice Gardens इसका बड़ा उदाहरण है और इस बगान में आपको सभी पौधे पूरी तरह से रोपण ऑर्गेनिक मिलेंगे. यहां किसी भी तरह के रसायन का प्रयोग नहीं होता है और तरह-तरह के मसालों को देखकर उन्हे समझ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत की एक ऐसी गुफा जहां दुनिया खत्म होने का राज छुपा है, कारण कर देगा हैरान

4. नेत्रवलि झील (Netravali Bubbling Lake)

यह एक ऐसी झील है जहां अनंत रहस्य छिपे हैं. कथित तौर पर बताया जाता है कि मीथेन जैसी प्राकृतिक गैस यहीं मौजूद है. इस वजह से यहां का पानी बुदबुदाहत के साथ बहता है और यह प्रकृति का अलग ही नजारा होता है.

5. टिराकोल का किला (Tiracol Fort)

गोवा का प्रसिद्ध फोर्ट.

पुर्तगालियों के समय में इस किले को बनाया गया था और ये एक ऐतिहासिक स्थल भी है. किले में मौजूद कमरों में आप स्टे भी कर सकते हैं और इतना ही नहीं यहां गोवा के नाइट कल्चर को भी आप पसंद करेंगे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के पास हैं ये खूबसूरत बीच, यहां घूमकर ले सकते हैं गर्मियों का पूरा मजा