सर्दियों के बाद अक्सर मौसम ऐसा होता है कि सभी का घूमने जाने का मन करता है. इन दिनों न ज्यादा सर्दी होती है और न ही गर्मी. ऐसे में दिल्ली में रहने वाले लोग अपने आस-पास भी कई जगहों पर घूम सकते हैं. अगर दिल्ली में रहने वाले लोग ज्यादा दूर जाए बिना, बीच का मजा लेना चाहते हैं तो हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे.

ऋषिकेश में बीच

ऋषिकेश एक ऐसा बीच डेस्टिनेशन है, जहां दिल्लीवासी जा सकते हैं. अगर आप सड़क मार्ग से इस जगह पर आना चाहते हैं, तो राजधानी से इस पवित्र शहर तक जाने में लगभग छह घंटे लगते हैं या आप देहरादून के लिए फ्लाइट ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का बना रहे हैं प्लान? कम बजट में घूम सकते हैं ये 5 देश

अस्टारंगा बीच

दिल्ली के पास अस्टारंगा बीच बेहद खूबसूरत जगह है. इसके नाम से पता चलता है कि आपका यहां खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे. यहां का नीला पानी पूरी जगह को जादुई बना देता है. छुट्टियां बिताने के लिए यह बीच बेस्ट जगह है.

यह भी पढ़ें: Eiffel Tower छह मीटर और लंबा हो गया, जानें कैसे हुआ ये ‘चमत्कार’

कोवलम बीच

दिल्ली से दूर घूमने ने जाने के लिए कोवलम बीच बिल्कुल परफेक्ट जगह है. केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से सिर्फ 18 किलोमीटर दूर, कोवलम, दक्षिणी राज्य के सबसे लोकप्रिय समुद्र तटों में से एक है. यह दिल्ली से काफी दूर है, लेकिन आपको यहां की शांति बेहद पसंद आएगी.

गोवा बीच

भारत में बीच की बात हो और हम गोवा को भूल जाएं, ऐसे कैसे हो सकता है. अगर आप आराम की छुट्टी की तलाश में हैं, तो गोवा बीच जाना बिल्कुल न भूलें. दिल्ली के पास गोवा बीच एक अच्छी जगह है जो आपको नाइट लाइफ देखने और एंजॉए करने के लिए आकर्षित करेगी.

यह भी पढ़ें: आने वाली छुट्टियों में घूमे गोवा, जानें IRCTC के शानदार टूर पैकेज के बारे में सब कुछ

विशाखापत्तनम बीच

अगर आप एक शांत और अच्छी जगह जाना चाहते हैं, तो विशाखापत्तनम बीच बेस्ट है. यह बीच विजाग के समुद्र तट,गोवा या अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के जितना फैशनेबल न हो. लेकिन यहां की खूबसूरती लोगों को काफी आकर्षित करती है.

यह भी पढ़ें: भारत की इस जगह पर गिरी थी माता सती की आंख, इस तरह बनी शक्तिपीठ