South India Divine Tour Package Ex Delhi: यदि आप साउथ इंडिया (South India) घूमने की सोच रहे हैं. तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) आपके लिए एक शानदार एयर टूर पैकेज लेकर आया है.आप फैमिली के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते है. आईआरसीटीसी इस पैकेज में आपको दक्षिण भारत के मशहूर रामानाथास्वमी मंदिर, बालाजी मंदिर और मीनाक्षी मंदिर आदि के दर्शन करने का मौका दे रहा है.

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों पर करना चाहते हैं एन्जॉय, तो बनाए ये प्लान्स

इस टूर की शुरुआत दिल्ली से होगी.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है. यह यात्रा 6 रात और 7 दिनों की होगी. यात्रा के दौरान चेन्नई, तिरुपति, त्रिवेंद्रम, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, मदुरै और रामेश्वरम घूमाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: भारत की इन 6 जगहों के नाम हैं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, नजारा कर देगा मंत्रमुग्ध

इतना है किराया

इस पैकेज के लिए ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर एक व्यक्ति पर 45,260 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 47,190 रुपये प्रति व्यक्ति है और सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति 59,760 रुपये है. इस पैकेज में 5 से 11 वर्ष के बच्चे के लिए बेड के साथ 40,120 रुपये और बिना बेड के साथ रुपये 35,610 चार्ज रखा गया है. इसके अतिरिक्त 2 से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 28,820 रुपये खर्च आएगा.

यह भी पढ़ें: घूमने का कर रहे Plan! तो भारत के इन छोटे शहरों को करें लिस्ट में शामिल

ये है टूर पैकेज की खास बातें

पैकेज का नाम- South India Divine Tour Package Ex Delhi

डेस्टिनेशन कवर-चेन्नई, तिरुपति, त्रिवेंद्रम, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी

कितने दिन का होगा टूर- 6 रात और 7 दिन

प्रस्थान करने की तारीख- 19 अगस्त, 2022 और 16 सितंबर, 2022

मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर

क्लास- कंफर्ट

यह भी पढ़ें: कम बजट में करना चाहते हैं विदेश यात्रा, तो ये देश हो सकते हैं शानदार विकल्प

इस तरह करें बुक

इस टूर पैकेज को लेने के लिए आप IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर बुकिंग कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, क्षेत्रीय कार्यालयों और अंचल कार्यालयों के माध्यम से बुक कर सकते हैं.