Flight Booking: फ्लाइट
में बैठना हर किसी का सपना होता है, लेकिन फ्लाइट(Flight) के महंगे चार्जेस की वजह से बहुत सारे लोगों
का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है. लेकिन अब आपका सपना सच होने से कोई नहीं रोक
सकता है. वो भी बहुत कम रेट पर. जी हां अब आप काफी कम कीमत में फ्लाइट से यात्रा
कर सकेंगे. दरअसल आपको बता दें कि IRCTC
से एयर टिकट बुकिंग(Ticket
Booking) करने पर यात्रियों को काफी अच्छे ऑफर मुहैय्या कराए जा रहे हैं. अब
आप सिर्फ 100 रुपये
में फ्लाइट की टिकट (flight
booking)  बुक कर सकते हैं, इसके साथ
ही साथ आपको 50 लाख रुपये तक इंश्योरेंस भी दिया जाता है. तो चलिए आपको बताते हैं
शानदार ऑफर्स के बारे में.

यह भी पढ़ें: देश की ये सबसे बूढ़ी ट्रेन आज भी लोगों की सेवा में लगी हुई है, जानें खासियत

ऐसे उठा सकते हैं ऑफर्स का लाभ

अगर आप अपनी टिकट बुकिंग पर अच्छे ऑफर्स पाना
चाहते हैं, तो आपको IRCTC की वेबसाइट या IRCTC Air App के
जरिए फ्लाइट टिकट बुक करना होगा. जहां आपको बहुत सारे ऑफर्स मिल सकते हैं. IRCTC
एयर
वेबसाइट के अनुसार, अगर फ्लाइट की बुकिंग करने के लिए SBI Card का चयन करते हैं, तो
आपको इस पर 5 प्रतिशत तक का कैश बैक भी दिया जाएगा और वहीं अगर आप अमेरिकन
एक्सप्रेस के कार्ड से बुकिंग करते हैं, तो आपको 7 प्रतिशत तक का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया
जाएगा. फिलहाल यह ऑफर 30 जुलाई तक के सीमित समय तक के लिए ही दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: देश की ये जगह रात में ट्रेन से घूमने के लिए हैं बेस्ट, जल्द बनाएं प्लान

अन्य फायदों की जानकारी

– IRCTC
ऐप
या वेबसाइट की सहायता से टिकट की बुकिंग करने पर मात्र 59 रुपये सुविधा शुल्क आपसे
लिया जाता है.

– इसके साथ ही साथ IRCTC ऐप
या वेबसाइट से टिकट बुक करने पर, आपको 50 लाख तक का फ्री ट्रैवल इंश्योरेंस भी
दिया जाता है.

– IRCTC  पर कई तरह की छूट व कैशबैक ऑफर्स भी मिलते हैं.

– विशेष डिफेंस किराया में भी IRCTC
की तरफ से छूट
दी जाती है.

यह भी पढ़ें: Train Late होने पर नाश्ता-खाना मिलेगा मुफ्त, ये है IRCTC की शानदार पॉलिसी

एयर टिकट बुक करने की प्रक्रिया

– सबसे पहले https://www.air.irctc.co.in/
इस
वेबसाइट पर जाएं.

– अपनी आईडी से लॉगिन करें.

– इसके बाद कहां से – कहां तक का सफर करना है,
उसकी जानकारी भर दें.

– यहां पर आपको कई तरह के ऑफर्स दिखाई देंगे .
उसको चुनने के बाद पेमेंट के ऑप्शन का चयन करें.

– इसके बाद सफलता पूर्वक सबमिट होते ही आपकी
फ्लाइट की बुकिंग हो जाएगी.