हिन्दू मान्यता के अनुसार वैष्णो देवी मंदिर (VaishnoDevi Temple) शक्ति को समर्पित पवित्रतम हिन्दू मंदिरों में से एक है. यह मंदिर जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में कटरा नगर के समीप की पहाड़ियों पर स्थित है. प्रत्येक वर्ष देश के हर हिस्से से लोग वैष्णो देवी यात्रा के लिए जाते हैं. अगर आप भी वैष्णो देवी की यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो आपके लिए एक खुशखबरी है. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने शिवखोड़ी और वैष्णो देवी यात्रा (Vaishno Devi Tour Packages) के लिए एक खास टूर पैकेज पेश किया है.

यह भी पढ़ें: घूमने का कर रहे Plan! तो भारत के इन छोटे शहरों को करें लिस्ट में शामिल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पैकेज पांच रातों और छह दिनों के लिए होगा. IRCTC के इस पैकेज के तहत प्रत्येक शनिवार को ट्रेन माता वैष्णो देवी और शिवखोड़ी के लिए प्रस्थान करेगी.

इस टूर पैकेज की जानकारी आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर दी है. ट्वीट करके बताया गया है कि इसकी शुरुआती कीमत 9530 रुपये प्रति मेंबर है. वहीं, अगर आप थर्ड एसी के द्वारा से इस पैकेज का फायदा लेना चाहते हैं. तो आपको 12360 रुपये का भुगतान करना होगा. पैकेज में होटल, ट्रेन का किराया, इंश्योरेंस और मील को शामिल किया गया है. यह यात्रा बिहार की राजधानी पटना से शुरू होगी.

यह भी पढ़ें: कम बजट में करना चाहते हैं विदेश यात्रा, तो ये देश हो सकते हैं शानदार विकल्प

पैकेज में दी गयी जानकारी के मुताबिक, पहले दिन पटना स्टेशन पर आपको पहुंचना होगा और फिर 7:30 पर बजे ट्रेन चलेगी. दूसरे दिन ट्रेन जम्मू तवी रेलवे स्टेशन सुबह 10:25 बजे पहुंचेगी. इसके बाद यात्रियों को होटल ले जाया जाएगा. यहां फ्रेश होने के बाद वैष्णो देवी दर्शन के लिए प्रस्थान करेंगे. साथ ही यहां आपको डिनर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें: विदेशों की तरह दिखती हैं देश की ये 5 जगहें, नजारा कर देगा मंत्रमुग्ध

इसके बाद तीसरे दिन आप आराम करने के अतिरिक्त शॉपिंग के लिए जा सकते हैं. यात्रियों को ब्रेकफास्ट और डिनर दिया जाएगा और चौथे दिन ब्रेकफास्ट के बाद आपको शिवखोड़ी के लिए ले जाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: भारत की इन जगहों पर घूमने का प्लान करें,फ्री में रहने-खाने की मिलेगी सुविधा

बता दें कि कटरा के होटल में रात को यात्रियों को ठहराया जाएगा. यहां पर ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा उपलब्ध होगी. फिर पांचवें दिन ब्रेकफास्ट करने के बाद होटल से चेकआउट करना होगा. इसके बाद आपको शाम पौने छह बजे ट्रेन मिलेगी और अगले दिन रात को 20:45 बजे आप वापस पटना पहुंच जाएंगे.