अगर आप भी कश्मीर के हसीन वादियों
में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका है. आईआरसीटीसी
(IRCTC) कश्मीर (Kashmir) की सैर के लिए एक हवाई पैकेज लाया है. इस पैकेज का लाभ आप 5 सितंबर
से उठा सकते हैं. इस पैकेज में आप श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम के वादियों का लुत्फ उठा
सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Most Dangerous Places: दुनिया की 5 सबसे खतरनाक जगहें, अपने ही रिस्क पर जाएं

इस टूर की शुरुआत मुंबई (Mumbai) से होगी. इन
सभी जगहों का दौरा कर पर्यटकों को फ्लाइट से वापस मुंबई लाया जाएगा. यह टूर पैकेज 6 दिन और 5 रात का है.
यह यात्रा नियमित अंतराल पर आयोजित की जा रही है. इस पैकेज की यात्रा 5 सितंबर, 19 सितंबर और
10 अक्टूबर से शुरू होगी. आप इनमें से कोई भी तारीख चुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  भारत में स्थित हैं ये शानदार वॉटरफॉल्स, नजारा देखकर होगा जन्नत का एहसास

टूर पैकेज की खास बातें

पैकेज का नाम- Kashmir Heaven On Earth Ex Mumbai (WMA50)

प्रस्थान करने की तारीख – 5 सितंबर, 19 सितंबर
और 10 अक्टूबर

डेस्टिनेशन कवर- श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम

कितने दिन का होगा टूर – 5 रात और 6 दिन

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

यह भी पढ़ें: North Delhi की इन जगहों पर Weekend करें एन्जॉय, कम खर्च में आ जाएगा डबल मजा

आईआरसीटीसी के अनुसार, सिंगल
ऑक्यूपेंसी के साथ चार तरह के पैकेज उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 44 ,300 रुपये, डबल
ऑक्यूपेंसी 35,900 रुपये,
ट्रिपल ऑक्यूपेंसी या बेड विद चाइल्ड (5-11)
35,250 रुपये, चाइल्ड विदाउट बेड (5-11 साल) 31,600 रुपये
है. और बिना बिस्तर वाला बच्चा (2-4 वर्ष) 29,100 रुपये.

यह भी पढ़ें: IRCTC ने पेश किया साउथ इंडिया के मंदिर घूमने का टूर पैकेज, देखें डिटेल्स

सभी इच्छुक लोग ऑनलाइन बुकिंग करने
के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जा सकते हैं और ऑफलाइन मोड बुकिंग के लिए
आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र,
अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के
जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.