दिवाली (Diwali 2022) का त्योहार इस बार (Deepawali 2022) 24 अक्टूबर को पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. 5 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व की शुरुआत धनतेरस (Dhanteras 2022) से मानी जाती है. इस दिन भगवान धन्वंतरि (Bhagwan Dhanvantri) और मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) की पूजा अर्चना करने का विधान है. मान्यतानुसार, धनतेरस के दिन कुछ चीजों को खरीद कर घर लाने से घर में हमेशा सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. लेकिन कुछ ऐसी वस्तुएं भी हैं जो भूलकर भी इस दिन खरीदकर घर नहीं लानी चाहिए. ऐसा करने पर मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और घर में दरिद्रता का वास होता है. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सी चीजें हैं, जो धनतेरस के दिन नहीं खरीदनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022: धनतेरस पर कैसी झाड़ू खरीदनी चाहिए? जान लें वरना हो जाएगी बड़ी चूक

स्टील-एल्युमिनियम का सामान

धनतेरस के अवसर पर हमें स्टील और एल्युमिनियम की चीजों को खरीदने से बचना चाहिए. दरअसल, स्टील और एल्युमिनियम को शुद्ध धातु नहीं माना जाता. जानकारी के अभाव में लोग इसे धनतेरस पर खरीद लेते हैं, लेकिन ऐसा करने से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. शास्त्रों के अनुसार मात्र पीतल, सोना या चांदी धातु ही खरीदना शुभ माना गया है.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022 पर झाड़ू खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, वरना हो सकते हैं बर्बाद!

लोहा का सामान

मान्यतानुसार, धनतेरस के दिन लोहे से निर्मित वस्तुएं नहीं खरीदनी चाहिए.  कहते है कि इस दिन लोहा घर लाने से घर में गृहकलेश होता है. इसके साथ ही साथ आपकी आर्थिक स्थिति भी बिगड़ने लगती है.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022: धनतेरस के दिन इन चीजों को खरीदना होता है शुभ, जानें क्या

प्लास्टिक निर्मित वस्तुएं

धनतेरस के अवसर पर प्लास्टिक के आइटम की खरीददारी करने से जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. वहीं धनतेरस के मौके पर झाड़ू खरीदते समय भी इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि सिर्फ सींकों या फूल वाली झाड़ू ही खरीदनी चाहिए. प्लास्टिक की झाड़ू घर लाना अशुभ माना गया है.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022: धनतेरस के मुख्य द्वार पर रखें ये 5 चीजें, मां लक्ष्मी खोल देंगी भंडार!

नकली गहने

धनतेरस के शुभ अवसर पर हमें नकली आभूषण नहीं खरीदने चाहिए. ऐसा करने से हमारे जीवन पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. 

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022: धनतेरस पर क्या खरीदना चाहिए? जिससे मां लक्ष्मी होंगी खुश

कांच-चीनी का सामान

धनतेरस के मौके पर हमें कांच के बर्तन की खरीददारी नहीं करनी चाहिए. इसके साथ ही चीनी के आइटम्स भी नहीं खरीदने चाहिए. घनतेरस के मौके पर कांच और चीनी के आइटम्स को घर लाना अशुभ माना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)