Dhanteras 2022: धनतेरस के त्योहार (Dhanteras Festival) को हिंदू धर्म  (Hindu Religion) बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. माना जाता है कि धनतेरस के दिन खरीदारी करने से मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) प्रसन्न होती हैं. इस साल धनतेरस 23 अक्टूबर 2022 को है. लोग इस दिन सोना-चांदी, बर्तन और झाड़ू खरीदते हैं. इस दिन झाड़ू खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन आप कुछ खरीदें या न खरीदें लेकिन झाड़ू जरूर खरीदें. हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है और उसे पूजा जाता है. कहते हैं कि धनतेरस पर झाड़ू खरीदने से और उस दिन उससे सफाई करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. लेकिन इस दिन झाड़ू खरीदने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. अगर आपने इस दिन गलत झाड़ू ले ली तो आपको भारी नुकसान भी हो सकता है. तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी जरूरी बातें हैं जिनका ध्यान रखना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: Diwali, Dhanteras 2022 date: धनतेरस से भैया दूज तक, जानें कौन सा त्योहार किस तारीख को मनाया जाएगा 

1. धनतेरस पर खरीदें घनी झाड़ू

धनतेरस के दिन बाजार में कई तरह की झाड़ू के ऑप्शन मिलते हैं. लेकिन इस दिन सींक वाली या फूलवाली झाड़ू खरीदने का विशेष महत्व माना जाता है. लेकिन ध्यान रहे कि इस दिन जब आप झाड़ू खरीद रहें हो तो घनी झाड़ू ही खरीदें. मान्यता है कि झाड़ू जितनी घनी और मोती होती है उसका असर उतना ही सकारात्मक होता है.

2. सींक वाली झाड़ू खरीद रहे हैं तो रखें ध्यान

यदि आप धनतेरस वाले दिन सींक वाली झाड़ू खरीद रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसकी तिल्लियां टूटी हुई न हो. क्योंकि टूटी तिल्ली की झाड़ू को खंडित झाड़ू माना जाता है.

यह भी पढ़ें: भारत के अलावा इन देशों में भी मनाया जाता है दिवाली का त्योहार, देखें लिस्ट

3. धनतेरस पर पुरानी झाड़ू का क्या करें

धनतेरस के दिन जब आप नई झाड़ू खरीदकर लें आए हैं तो तुरंत पुरानी झाड़ू को घर से बाहर कर दें. लेकिन ध्यान रहे कि झाड़ू को ऐसी जगह पर फेंके जंहा किसी का पैर उसपर न पड़े. इसके अलावा जब आप धनतेरस किसी और दिन झाड़ू खरीद रहें है तो ध्यान रखें कि शनिवार, मंगलवार या अमावस्या के दिन ही झाड़ू खरीदें. कहा जाता है कि इस दिन झाड़ू खरीदने से घर में सुख समृधि का वास होता है. अगर आपको पुरानी झाड़ू घर से बाहर करनी है तो रविवार का दिन अच्छा होता है.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022: धनतेरस के दिन इन चीजों को खरीदना होता है शुभ, जानें क्या

4.धनतेरस के दिन नई झाड़ू की करें पूजा  

धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदकर उसकी पूजा जरूर करनी चाहिए. कहा जाता है कि झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है और इस दिन मां लक्ष्मी के रूप में झाड़ू की पूजा की जाती है. ध्यान रहे कि जब तक आप झाड़ू की पूजा न कर लें तब तक उसे ऐसे स्थान पर रखें जहां सबकी नजर न पड़ती हो.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.