दीवाली (Diwali 2022) का त्योहार पूरे भारत में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. लोग बड़ी ही बेसब्री के साथ इस त्योहार (Diwali Festival) का इंतजार करते हैं. इस बार यह त्योहार (Deepawali 2022) 24 अक्टूबर को मनाया जाने वाला है. आपको बता दें कि यह त्योहार (Diwali) पूरे चार दिन चलता है. इस त्योहार की शुरुआत धनतेरस (Dhanteras) के दिन से हो जाती है और समापन भाईदूज के साथ होता है.

मान्यतानुसार धनतेरस (Dhanteras 2022) के दिन खरीददारी करना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे में इस दिन कुछ चीजें ऐसी हैं, जिनकी खरीदारी करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. देवी लक्ष्मी का वास होता है. आर्थिक लाभ की प्राप्ति होती है. तो चलिए बताते हैं कि इस दिन किन चीजों को खरीदना शुभ माना गया है. 

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022: धनतेरस पर क्या खरीदना चाहिए? जिससे मां लक्ष्मी होंगी खुश

धनतेरस के दिन इन चीजों की खरीददारी मानी जाती है शुभ

1- चांदी के लक्ष्मी गणेश लेना भी बहुत शुभ होता है, ऐसे में अगर आप सक्षम हैं तो आपको चांदी के लक्ष्मी गणेश की खरीददारी करनी चाहिए.

2- धनतेरस के दिन सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसे में आप न कोई बड़ी चीज खरीद कर छोटी चीज भी खरीद कर शगुन कर सकते हैं.

3- धनतेरस के दिन लक्ष्मी जी के अतिप्रिय यंत्र श्री यंत्र की खरीददारी जरूर करनी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से माता प्रसन्न होती हैं और आपके घर में सुख समृद्धि का आगमन होता है.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022: कब है धनतेरस? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

4- आज के दिन बर्तनों का खरीदना तो बहुत शुभ माना जाता है, ऐसे में धनतेरस के दिन चांदी या पीतल के बर्तन की खरीददारी जरूर करनी चाहिए.

5- धनतेरस के दिन चांदी का सिक्का खरीदना अत्यधिक शुभ और लाभकारी माना जाता है. इस सिक्के में लक्ष्मी गणेश का चित्र बना होना जरूरी है.

6- अगर आप इतने सक्षम नहीं है कि आप चांदी के बर्तन खरीद सकें, तो आप स्टील का बर्तन खरीदकर भी पूजन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: धनतेरस पर खरीद रहे हैं सोना तो इनकम टैक्स का ये नियम आपके लिए जानना है जरूरी

7- दीवाली के त्योहार पर दशहरे के दिन मिट्टी का बर्तन भी जरूर खरीदना चाहिए, ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.