Diwali 2022: प्रकाश का पर्व दिवाली प्रत्येक वर्ष कार्तिक अमावस्या को मनाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी के साथ श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है. अधिकतर लोग दिवाली के पर्व के आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. क्योकि दिवाली का महापर्व अपने साथ कई त्योहार लेकर आता है. कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की त्रयोदशी से लेकर कार्तिक मास के शुक्लपक्ष की द्वितीया तक मनाए जाने वाले दीपवाली महापर्व में धनतेरस, (Dhanteras) नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi), दिवाली (Diwali), गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) और भाई दूज (Bhai Dooj) समेत कुल पांच त्योहार (Diwali Festival)आते हैं. तो चलिए हम आपको बताएंगे कौन सा त्योहार किस दिन मनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: क्या है अहोई अष्टमी? जानें क्यों रखा जाता है व्रत और क्या हैं इसे रखने के नियम
कब है धनतेरस
हिंदू धर्म में सभी त्योहार महत्वपूर्ण होते हैं. उनमें से एक है धनतेरस. हिंदू पंचांग के (Hindu calendar) के मुताबिक कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस (Dhanteras) मनाया जाता है. इस साल धनतेरस का त्योहार 23 अक्टूबर 2022 (Dhanteras in 23 October 2022) को मनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Ahoi Ashtami 2022: अहोई अष्टमी के दिन संतान की दीर्घायु के लिए राशि अनुसार करें ये उपाय
कब है नरक चतुर्दशी
हिन्दू पंचांग के मुताबिक, कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरक चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है. इस बार दीवाली और नरक चतुर्दशी एक ही दिन मनाई जाएगी. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और यमराज की पूजा-अर्चना की जाती है. इस बार नरक चतुर्दशी 24 अक्टूबर (Narak Chaturdash Date) को मनाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: Kalashtami Vrat 2022 Date: कब है कालाष्टमी व्रत? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा मंत्र
कब है दिवाली
हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दिवाली का पर्व (Diwali Festival2022) मनाया जाता है. इस साल दिवाली का पर्व 24 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा. इस साल अमावस्या तिथि प्रदोष काल से पहले ही समाप्त हो जाएगी लेकिन 24 अक्टूबर को प्रदोष काल में अमावस्या तिथि मौजूद रहेगी.
यह भी पढ़ें: Rama Ekadashi 2022 Date: कब है रमा एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
कब है गोवर्धन पूजा
दिवाली के अगले दिन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गोवर्धन पूजा मनाई जाती है, जिसे बहुत से लोग अन्नकूट का त्योहार भी कहते हैं. लेकिन इस साल दूसरे दिन चूंकि सूर्य ग्रहण लग रहा है. इसलिए यह पर्व उसके अगले दिन यानि 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन लोग तरह तरह के पकवान बनाकर श्रीकृष्ण को भोग लगाते हैं.
यह भी पढ़ें: Kalashtami Vrat 2022 Date: कब है कालाष्टमी व्रत? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा मंत्र
कब है भाई दूज
दिवाली के दो दिन बाद भाई-दूज का त्योहार होता है, जिसमें बहने अपने भाईयों को टीका करती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक यह पर्व दिवाली के दो दिन बाद ही मनाया जाता है और इसे यम द्वितीया भी कहते हैं. इस साल यह पर्व 27 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)