अगर हम अपने घर या ऑफिस में साफ-सफाई रखते हैं तो बरक्कत आती है. ऐसा हमें हमारे बड़ों ने समझाया है और अब तो स्वच्छ भारत अभियान भी चल रहा है जिसमें पूरे देश को स्वच्छ रखने के साथ स्वस्थ रखने की कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. वास्तु टिप्स में भी झाड़ू लगाने के कई टिप्स बताए गए हैं जिन्हें ठीक से करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है और सुख-समृद्धि घर में बनी रहती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू रखने की उचित दिशा दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम होती है. बस झाड़ू लगाते समय कोई गलती भूल से भी नहीं करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: पैसा खींचने वाले चुंबक से मशहूर है ये पौधा, मनी प्लांट से ज्यादा है पावरफुल

कहीं झाडू लगाते समय आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां?

ऐसा माना जाता है कि इस दिशा में झाड़ू रखने से निगेटिव एनर्जी घर से दूर रहती है. इसके साथ ही झाड़ू लगाते समय अगर आपने ऐसी गलतियां कर दीं तो इसका नुकसान आपको भुगतना पड़ सकता है.

1. झाड़ू लगाने के बाद ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्ण दिशा में नहीं रखनी चाहिए. ऐसा इसलिए इस दिशा में झाड़ू रखने से घर में धन का आगमन नहीं रहता है. इसलिए दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में झाड़ू रखना शुरू करें.

2. झाड़ू लगाने के बाद उसे घर में कहीं छिपाकर रखें. झाड़ू को कभी भी ऐसी जगह नहीं रखना चाहिए जहां लोग आते-जाते रहते हैं. बेडरूम में तो झाड़ू बिल्कुल नहीं रखनी चाहिए.

यह भी पढ़ें:Vastu Tips: घर की इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से होती है धन की बारिश!

3. अगर झाड़ू लगाते समय आपका या किसी दूसरे का पैर लग जाता है तो ऐसा नहीं होना चाहिए. हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है. इसलिए जब भी पैर लगे तो उसे माथे लगा लेना चाहिए, झाड़ू का घर में सम्मान करने से मां लक्ष्मी आपके घर ठहरती हैं.

4. अगर आपने सपने में झाड़ू देख ली है तो यह अच्छा संकेत होता है. वास्तु में झाड़ू को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है और अगर किसी व्यक्ति को सपने में झाड़ू दिखती है तो धन लाभ होता है.

यह भी पढ़ें:मनी प्लांट लगाते समय बिल्कुल न करें ये गलतियां, नाराज हो जाएंगी लक्ष्मी

5. जब भी घर में पुरानी झाड़ू खराब हो जाए तो आप बाजार से हमेशा शनिवार के दिन ही नई झाड़ू खरीदकर लाएं और इसी दिन से लगाना शुरू कर दें.

6. किचन में झाड़ू नहीं रखनी चाहिए, ऐसा इसलए क्योंकि इससे अन्न की कमी हो सकती है. इसके साथ ही सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने से भी मां लक्ष्मी अप्रसन्न हो जाती हैं.