दुनिया भर में बहुत
सारे ऐसे लोग हैं जो अपने घर से नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए और सकारात्मक
ऊर्जा का संचार करने के लिए तमाम तरह के उपाय करते हैं. वास्तु शास्त्र में ऐसा
करने के लिए कई तरह के पौधों का जिक्र किया गया है. जिनको घर में लगाने पर घर में
सुख समृद्धि आती है और आर्थिक स्थितियों में सुधार होता है. इसके लिए लोग अक्सर
मनी प्लांट घरों में लगाते हैं.

जिसका लोगों को लाभ भी मिलता है. लेकिन आज हम एक
ऐसे पौधे के बारे में बात करने वाले हैं, जिसको घर में लगाने से मनी प्लांट से भी
तेजी से लाभ मिलता है. जिसे क्रासुला के नाम से जाना जाता है . तो चलिए आपको बताते
है कि इस पौधे को कब, कैसे और किस दिशा में लगाने से तेजी से फायदे मिलते हैं.

यह भी पढ़ें:Vastu Tips: घर की इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से होती है धन की बारिश!

क्रासुला
पौधा लगाने के लाभ

घर
में पौधा लगाने मात्र से ही उसके अच्छे रिजल्ट्स नहीं मिलते हैं. इसके लिए हर पौधे
का अपना विशेष महत्व, दिशा और स्थान होता है. इसी क्रम में वास्तु शास्त्र के अनुसार
क्रासुला का पौधा बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इसको घर में लगाने
से घर में खुशहाली आती है, गृह कलेश खत्म होता है और आर्थिक स्थिति में सुधार होता
है. वहीं इसके साथ ही साथ धन आगमन के नए मार्ग खुलते हैं. इस पौधे की स्थापना अगर मानकों
के अनुसार विधि विधान से की जाए तो इसके अद्भुत फायदे देखने को मिलते हैं.

जो कि
मनीप्लांट को भी पीछे छोड़ देते हैं. वहीं क्रासुला के बारे में एक और मुख्य बात
कही जाती है कि अगर आपके पास पैसा आता तो है, लेकिन रुकता नहीं है. ऐसी स्थिति में भी क्रासुला का पेड़
लगाने से सकारात्मक परिणाम मिलने लगते हैं.

यह भी पढ़ें:मनी प्लांट लगाते समय बिल्कुल न करें ये गलतियां, नाराज हो जाएंगी लक्ष्मी

क्रासुला
पौधे के अन्य नाम

क्रासुला
को मनी ट्री के नाम से भी जाना जाता है. वहीं काफी लोग इसे लकी प्लांट, जेड प्लांट
आदि नामों से भी संबोधित करते हैं. वहीं कई जगह पर अपने धन लाभ विशेषता के कारण
इसे लोग कुबेराक्षी और मनीमैग्नेट प्लांट के नाम से भी जानते हैं. इसके नाम ही इस
प्लांट की खासियत के बारें में बतलाते हैं. वहीं इस पौधे की बनावट की बात की जाए
तो इस पौधे की पत्तियां छोटी और फैलावदार होती है. इस पौधे के बारे में ये कहना
गलत नहीं होगा कि ‘देखन म छोटे लगें लेकिन इनके लाभ करें अमीर’.

यह भी पढ़ें:घर की इस दिशा में लगाएं Money Plant, होते हैं कई जबरदस्त लाभ

क्रासुला
पौधे को लगाने की विधि

शास्त्रों
के अनुसार क्रासुला के पौधे को घर में प्रवेश द्वार के दाहिनी ओर लगाना चाहिए .
जहां पर सूर्य का प्रकाश इस पौधे पर पड़ता रहे. इस पौधे को रोजाना पानी देने की
आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए इसमें रोजाना पानी नहीं डालना चाहिए इससे यह खराब हो
सकता है. इसे सप्ताह में सिर्फ 2 – 3 बार ही पानी देना चाहिए. अगर आप क्रासुला के
पौधे को इस तरह से लगाते हैं और उसका ख्याल रखते हैं तो कुछ समय बाद आपको इसके
सकारात्मक परिणाम मिलने लगेंगे.

यह भी पढ़ें:घर में पॉजिटिव एनर्जी के लिए जरूर लगाएं ये पौधे, पैसों की कंगाली होगी दूर

( नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों  से सलाह जरूर लें.)