Vastu Tips For Happiness And Peace In Hindi: अक्सर आपने भी सुना होगा कि जहां चार बरतन होते हैं वहां खटपट होती रहती है और हम अक्सर इस बात को सुनकर टाल देते हैं. लेकिन जब यही खटपट घर में हद से ज्यादा होने लगती है, तो सिरदर्द बन जाती है. कई बार जरा सी बात में घर का माहौल बिगड़ जाता है और बात लड़ाई झगड़े तक पहुंच जाती है. अगर ऐसा रोजाना आपके घर में हो रहा है, तो मान लीजिए कि आपके घर में नकारात्मकता बहुत ज्यादा बढ़ गई है. जिसकी वजह से आपके घर में गृह कलेश मचा हुआ है. ऐसे में आप कुछ उपाय कर के इस सिचुएशन से मुक्ति पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Durga Ashtami 2023 Date and Time: कब है दुर्गा अष्टमी की पूजा? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

घर में सुख शांति के उपाय –

1- ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, घर मे गृह कलेश की स्तिथि से छुटकारा पाने में सफेद चंदन की लकड़ी की मूर्ति काफी कारगर होती है. इसको घर में रखने से घर से नकारात्मकता खत्म होती है और घर में सकारात्मकता आती है. जिसके फलस्वरूप घर में गृह कलेश नहीं होता है और घर में सुख शांति आती है.

2ृ- घर के गृह कलेश से मुक्ति पाने में सेंधा नमक भी काफी कारगर माना जाता है. मान्यतानुसार, आपको घर के कमरे के एक कोने में सेंधा नमक का एक टुकड़ा रख देना है. इस एक एक महीने में चेंज करते रहें. ऐसा करने से आपके घर में हमेशा पॉजिटीविटी बनी रहेगी.

3- गृह कलेश से मुक्ति पाने के लिए मंगल का दिन काफी शुभ होता है. इस दिन आपको सबसे पहले हनुमान जी के मंदिर में पंचमुखी दीपक प्रज्जवलित करना होगा. इसके बाद अपने घर में हनुमान जी के सामने अष्टगंध जलाकर इसकी सुगंध पूरे घर में फैला देनी है. ऐसा करने से घर की निगेटिविटी खत्म होती है और घर में पॉजीटिव एनर्जी का संचार होता है.

यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri Day 5 Skandamata: नवरात्रि के पांचवे दिन करें स्कंदमाता की पूजा, जानें मंत्र और भोग भी

4- घर में सुख शांति स्थापित करने के लिए कपूर के उपाय भी काफी लाभकारी माने गए हैं. इस उपाय के तहत आपको रात में सोने से पहले कपूर को गाय के घी में डुबोकर किसी पीतल के बर्तन में जला देना है. ऐसा करने से घर से गृह कलेश की स्तिथि धीरे धीरे दूर हो जाएगी.

5- घर में गृह कलेश की स्तिथि को रोकने के लिए केसर का इस्तेमाल काफी कारगर सिद्ध होता है. इसके लिए आपको चुटकीभर केसर पानी में मिलाकर स्नान करना है व इसके साथ ही आपको पूजा पाठ करने के बाद केसर का तिलक भी लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर में सकारात्मकता का आगमन होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)