घर को खूबसूरत (Home Decor) बनाने के लिए लोग पौधे लगाते हैं लेकिन कुछ पौधे वास्तु के हिसाब से लगाना शुभ होता है. उनमें से एक मनी प्लांट (Money Plant) भी है जो खूबसूरती को भी बढ़ाता है और वास्तु (Vastu Tips) के हिसाब से लाभकारी पौधा होता है. लोग इस पौधे को सुंदरता के लिए भी लगाते हैं और आर्थिक स्थिति सुधारने की नियत से भी लगाते हैं. अगर इसे वास्तु के हिसाब से लगाया जाए तो इसके अनेक लाभ हैं लेकिन इसे लगाने के कुछ नियम भी हैं जिनका पालन जरूर करना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से रूठा हुआ भाग्य भी चमक जाता है.

यह भी पढ़ें: घर में पॉजिटिव एनर्जी के लिए जरूर लगाएं ये पौधे, पैसों की कंगाली होगी दूर

सही दिशा में लगाएं मनी प्लांट

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को हर घर में लगाना चाहिए और इससे कई लाभ होते हैं. मनी प्लांट को घर के अग्नेय दिशा में लगाना सबसे अच्छा माना जाता है. इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है और आर्थिक स्थिति में सुधार आने की भी संभावना होती है. मनी प्लांट को साउथ ईस्ट जोन में रखना शुभ होता है और मान्यताओं के अनुसार साउथ ईस्ट जोन भगवान गणेश की दिशा होती है. यह पौधा पैसे, अच्छे भाग्य का प्रतीक भी माना जाता है और घर के कोने में इसे रखने से मनुष्य का भाग्य खुलता है.

मनी प्लांट सही दिशा में लगाएं.

मनी प्लांट को नॉर्थ ईस्ट में रखना अशुभ माना जाता है क्योंकि इससे निगेटिव एनर्जी आने की संभावना होती है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि इस दिशा का प्रतिनिधित्व देवगुरू बृहस्पति करते हैं और शुक्र इसका विरोधी होता है. घर के ईस्ट या वेस्ट दिशा में कभी भी मनी प्लांट नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इस कोने में ये प्लांट रखने से मानसिक तनाव बढ़ता है. वास्तु में यह भी बताया गया है कि मनी प्लांट की बेल अगर जमीन छूने लगे तो ये अशुभ संकेत होते हैं इसलिए इसकी बेल हमेशा ऊपर की ओर रखें जिससे घर में आर्थिक बढ़ोत्तरी होती है. 

यह भी पढ़ें: पेंसिल की मदद से किस तरह से कर सकते हैं होम गार्डनिंग, जानें यहां