हरियाली और पेड़-पौधे प्रत्येक इंसान को आकर्षित करती है. घर में पेड़-पौधे लगाना अधिकांश लोगों के शौक में शुमार होता है.वास्तु शास्त्र के अनुसार पेड़-पौधे सकारात्मक ऊर्जा के स्रोत हैं. वास्तु शास्त्र की मानें तो हम अपना जीवन सुखद और खुशहाल तरीके से बिता सकते हैं.आपको जानकारी के लिए बता दें कि कुछ पौधे ऐसे भी होते है जो घर में खुशहाली लाने के साथ-साथ धन में भी बरकत करते हैं. इस लेख में हम आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार बातएंगे कि घर में कौन सा पौधा लगाना शुभ है.

यह भी पढ़ें: पेंसिल की मदद से किस तरह से कर सकते हैं होम गार्डनिंग, जानें यहां

1.हल्दी

वास्तु शास्त्र में हल्दी के पौधे को सुख-समृद्धि का कारक माना गया है. कहा जाता है कि इस पौधे को लगाने से पैसे किल्लत दूर होगी. साथ ही मनोकामना पूरी होने में ये हल्दी का पौधा मददगार होता है. इसके अलावा ये घर की नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करता है.

वास्तु शास्त्र में हल्दी के पौधे को सुख-समृद्धि का कारक माना गया है. 

2.गुलमेहंदी

गुलमेहंदी का पौधा शुभ माना जाता है. साथ ही शरीर और मन की थकान को दूर करके ताज़गी प्रदान करने में काफी अधिक लाभकारी माना जाता है.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में पौधों की इन आसान टिप्स के साथ करिए देखभाल, फल-फूल से भरा रहेगा गार्डन

3.तुलसी

घर में तुलसी का पौधा लगाने से से वातावरण पर आध्यात्मिक और उपचार प्रभाव पड़ता है. यह पौधा ऑक्सीजन को छोड़ता है और कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड को लेता है. तुलसी को एक महान एंटीऑक्सिडेंट के रूप में भी माना जाता है, जो घर में नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करती है और सकारात्मक ऊर्जा को छोड़ती है.

यह भी पढ़ें: सुख-समृद्धि खत्म कर देती हैं घर से जुड़ी ये गलतियां, आज बदलें वरना होगी परेशानी

4.मनी प्लांट

वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट का बेहद खास महत्व है.ऐसा कहा जाता है कि मनी प्लांट को लगाने से घर में लगाने से रुपए-पैसे में वृद्धि होने लगती है. इस पौधे को घर मुख्य द्वार पर लगा सकते है। वहीं घर के अंदर इसे कांच की बोतल में लगाना चाहिए.

वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट का बेहद खास महत्व है.

यह भी पढ़ें: जीवन में भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना नाजार हो जाएंगी मां लक्ष्मी

5.शमी का पौधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार शमी का सुख-समृद्धि प्रदान करता है और अत्यंत शुभ मां जाता है. जानकारी के लिए बता दें कि इस पौधे को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. साथ ही पौधे को घर में लगाने शनि की दशा में भी राहत मिलती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: करियर में चाहते हैं तरक्की, तो भूलकर भी न करें ये वास्तु से जुड़ी गलतियां