टाटा ग्रुप (Tata Group) की सभी मेटल कंपनियों के विलय के लिए टाटा स्टील (Tata Steel) ने मंजूरी दे दी है. टाटा ग्रुप के निदेशक मंडल ने गुरुवार की बैठक में अपनी सात मेटल कंपनियों को ग्रुप की ही प्रमुख स्टील कंपनी यानी टाटा स्टील लिमिटेड (TATA steel limited) में मंजूरी दे दी.

यह भी पढ़ेंः RBI ने इस बैंक का लाइसेंस किया कैंसिल, ग्राहक कर सकते हैं ये क्लेम

टाटा स्टील में जिन सात कंपनियों का विलय होगा, उनमें टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड, द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड, टाटा मेटालिक्स लिमिटेड, टीआरएफ लिमिटेड, द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड, एस एंड टी माइनिंग कंपनी लिमिटेड शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः UPI Payment Without Internet: अब इंटरनेट के बिना भी होगा UPI पेमेंट, जानें कैसे संभव हुआ

इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स की कमेटी और ऑडिट कमेटी ने टाटा स्टील में सात मेटल कंपनियों के विलय की सिफारिश की थी. टाटा स्टील के बोर्ड ने इस सिफारिश पर विचाल करने के बाद विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. टाटा स्टील ने इसके लिए प्रेस रिलीज जारी किया जिसमें कहा गया है कि, शेयरहोल्डर्स की वैल्यू को अनलॉक करने के मौके के लिए मर्ज्ड एंटिटी के रिसोर्सेज को पूल किया गया है.

यह भी पढ़ेंः कभी देश के सबसे बड़े Mall रहे GIP के हालात हुए खराब, हो सकती है बिक्री

इस विलय के लिए शेयरों के एक्सचेंज रेशियो भी तय हो चुके हैं. इस विलय का मकसद है कि टाटा ग्रुप के होल्डिंग स्ट्रक्चर को आसान बनाना. विलय की हर स्कीम को अब रेगुलेटरी एप्रूवल प्रोसेस से गुजरना होगा. विलय एक स्टॉक एक्सचेंजों और NCLT का एप्रूवल भी जरूरी होगा. इसके बाद टाटा स्टील ग्रुप के मेटल कारोबार पर फोकस कर सकेगी.

इस खबर के बाद आज शुक्रवार को कारोबार के शुरुआत दौर में टाटा स्टील के शेयरों (Tata steel share) में जबरदस्त तेजी आई. कंपनी के शेयर लगभग 4% तक की बढ़त देखी गई. टाटा स्टील के शेयर अभी 105.20 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.