Who is Ratan Tata in Hindi: रतन टाटा (Ratan Tata) देश के सबसे पसंद किए जाने वाले उघोगपतियों में शामिल हैं. भारत में शायद ही कोई व्यक्ति हो जो उन्हें नहीं जानता हो. रतन टाटा (Who is Ratan Tata) के निजी जीवन के बारे में ज्यादा लोगों को शायद ही जानकारी हो. अगर आप भी उनके बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि उनका जन्म कहां हुआ (Ratan Tata Birth Place), कहां से शिक्षा प्राप्त की (Ratan Tata Education), उनकी संपत्ति कितनी हैं (Ratan Tata Net Worth), उनके परिवार (Ratan Tata Family) में कौन-कौन हैं और कैसे उन्होंने अपने जीवन में इतनी सफलता हासिल की आदि.

यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Family, Net worth: तुनिशा शर्मा के परिवार में कौन-कौन है? यहां जानें उनके बारे में सबकुछ

भारत के लोकप्रिय बिजनेसमैन रतन टाटा.  

कौन हैं रतन टाटा? (Who is Ratan Tata?)

रतन टाटा (Ratan Tata) भारत के लोकप्रिय उघोगपति हैं. उनका जन्म 28 दिसंबर, 1937 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रतन टाटा, नवल टाटा के बेटे हैं जिनको नवजबाई टाटा ने गोद लिया था. ऐसा इसलिए क्योंकि नवजबाई टाटा के पति का निधन हो गया था, जिसके बाद वो अकेली पड़ गई इसलिए उन्होंने इन्हें गोद लिया था. बता दें कि रतन टाटा जब सिर्फ 10 साल के थे और उनके छोटे भाई जिमी टाटा 7 साल के थे, तो उनके माता-पिता एक-दूसरे से अलग हो गए जिसके कारण दोनों भाईयों को भी अलग होना पड़ा था. रतन टाटा की दादी नवजबाई ने अपने दोनों पोतों का पालन-पोषण करने में कोई कमी नहीं छोड़ी वो अनुशासन को लेकर जितनी सख्त थी, उतनी ही नरम थी आपको मालूम हो कि रतन टाटा का एक सौतेला भाई भी हैं जिनका नाम नोएल टाटा हैं.

यह भी पढ़ें: कौन थीं तुनिशा शर्मा?

भारत के लोकप्रिय बिजनेसमैन रतन टाटा.

रतन टाटा की शिक्षा (Ratan Tata Education) 

रतन टाटा ने अपनी शुरूआती शिक्षा मुंबई के कैंपियन स्कूल से की थी, जहां उन्होंने 8वीं कक्षा तक शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद वो कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल में चले गए थे. बता दें कि स्कूली शिक्षा खत्म करने के बाद उन्होंने कॉर्नेल विश्वविधालय से साल 1962 में बी.एस वास्तुकला में स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग पूरी की. इसके बाद उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में एडमिशन लिया जहां उन्होंने 1975 में एडवांस मैनेजमेंट का कोर्स पूरा किया.

यह भी पढ़ें: Sheezan Khan Family, Net Worth, Girlfriend: शीजान खान की फैमिली और नेटवर्थ समेत यहां जानें सबकुछ

रतन टाटा की कुल संपत्ति (Ratan Tata Net Worth)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रतन टाटा की कुल संपत्ति 117 बिलियन डॉलर यानी लगभग 8.25 लाख करोड़ रुपये हैं. बता दें कि रतन टाटा इसमें से 65 प्रतिशत पैसा लोगों की मदद करने के लिए दान करते हैं.  यही वजह है कि वो दुनिया के अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल नहीं है, लेकिन लोग उन्हें दिल का बहुत अमीर मानते हैं.