Who was Tunisha Sharma in Hindi: तुनिशा शर्मा एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री (Who was Tunisha Sharma) थीं. उन्होंने टीवी सीरियल ‘इश्क सुभान अल्लाह‘ में जारा/बबली और ‘इंटरनेट वाला लव’ में आध्या वर्मा की भूमिका निभाई थी. लोगों ने तुनिशा के इन किरदारों को बहुत पसंद किया था.

यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Suicide: 20 साल की उम्र में तुनिशा शर्मा का निधन, जानें पूरा मामला!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तुनिशा शर्मा का जन्म 4 जनवरी 2002 को चंडीगढ़ में हुआ था. तुनिशा को बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक था. जब उनकी उम्र सिर्फ 14 साल की थी तो उन्हें टीवी सीरियल ‘भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप’ के लिए चुना गया था, जिसमें उन्होंने राजकुमारी चंदकंवर की भूमिका निभाई थी. उसी साल तुनिशा ने चक्रवर्ती अशोक सम्राट नाम के टीवी सीरियल में राजकुमारी अहंकारा की भूमिका भी निभाई थी.

यह भी पढ़ें: कौन हैं यूट्यूबर Abdu Rozik?

तुनिशा शर्मा ने चक्रवर्ती अशोक सम्राट टीवी सीरियल में काम करने के बाद गब्बर पुंछवाला और शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह ने भी अभिनय किया था. आपको बता दें कि 27 अगस्त 2018 से 29 मार्च 2019 तक तुनिशा ने कलर्स टीवी के शो ‘इंटरनेट वाला लव’ में आध्या वर्मा की भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्होंने 2021 में सोनी सब की साइंस फिक्शन टीवी सीरीज ‘हीरो- गायब मोड ऑन’ में एएसपी अदिति जामवाल की भूमिका निभाई थी.