Dhanteras 2022 Wishes: हिंदू धर्म में सभी त्योहार महत्वपूर्ण होते हैं. उनमें से एक है धनतेरस. हिंदू पंचांग के (Hindu calendar) के मुताबिक कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस (Dhanteras) मनाया जाता है. इस साल धनतेरस का त्योहार 22 अक्टूबर 2022 (Dhanteras in 22 October 2022) को मनाया जाएगा. धनतेरस (Dhanteras) नाम दो शब्दों से मिलकर बना है- धन और तेरस. धन का अर्थ है धन जबकि तेरस का अर्थ है तेरह.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022: धनतेरस के अवसर पर कर लें ये 5 जबरदस्त उपाय, घर में होगी धन की वर्षा!

सुख-समृद्धि और धन वैभव प्रदान करने वाले इस पर्व में मां लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इस पावन अवसर पर अपने प्रियजनों, रिश्तेदारों और दोस्तों को धनतेरस मैसेज, (Dhanteras Messages) कोट्स (Dhanteras Quotes) भेजकर धनतेरस की शुभकामनाएं (Dhanteras 2022 Wishes) दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: कैसे मनाते हैं खरना? जानें छठ पूजा में इसका महत्व

Dhanteras 2022 Wishes in Hindi- 

1.सोने का रथ, चांदनी की पालकी

बैठकर जिसमें है मां लक्ष्मी आई

देने आपको धनतेरस की बधाई

2.धनतेरस पर कुबेर संग माँ लक्ष्मी पधारे आपके द्वार

आपको मिले सुख-सम्पत्ति और सौभाग्य अपार

यह भी पढ़ें: Dhanteras: चंडीगढ़ में धनतेरस पर गाड़ियों की एडवांस बुकिंग ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानें कैसे

3.आपके घर में धन की बरसात हो

लक्ष्मी क वास हो

संकटों का नाश हो

शान्ति का वास हो

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022: धनतेरस के दिन गाड़ी खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

4.सोने का रथ, चांदी की पालकी

बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी

देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई

धनतेरस की शुभकामनाएं।

5.धनतेरस का प्यारा त्योहार

जीवन में आपके लाए खुशियां अपार

माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार

सभी मनोकामनाएं हो आपकी स्वीकार

यह भी पढ़ें: इस वर्ष चार दिन ही मनाया जा सकेगा Diwali का पर्व, जान लें सही तारीख

6.धनतेरस में बरसे धन

दीवाली पे खुश हो गया मन

आपने रहे हरदम संग

खुशियों से भरा रहे मन

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)