Diwali Festival Dishes: कार्तिक मास में अमावस्या तिथि को दिवाली का त्योहार सदियों से मनाया जा रहा है. दिवाली की तिथि एक रहती है, बस हर साल तारीखें बदल जाती हैं. इस साल दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर को पड़ रहा है और देशभर में इसी दिन ये खास त्योहार मनाया जाएगा. इस पर्व की शुरुआत धनतेरस और समापन भैया दूज के साथ होता है. पांच दिन मनाए जाने वाले इस पर्व के प्रत्येक दिन का विशेष महत्व माना गया है.

ऐसे में इन दिनों में अलग अलग तरह से पूजन के साथ-साथ बनने वाली डिशेज़ का भी अलग ही महत्व है. मान्यता है कि इस दिन इन चीजों को बनाने और खाने से घर में अन्न-धन की कमी नहीं हेाती है. इसके साथ साथ घर में सुख समृद्धि का आगमन होता है.

यह भी पढ़ें: Cyclone Alert: दिवाली पर इन-इन जगहों पर बारिश के आसार, तूफान का भी है खतरा!

धनतेरस पर क्या खाएं या खिलाएं

धनतेरस के दिन कन्याओं को दही-बताशे खिलाना और खुद भी इन चीजों का सेवन करना शुभ माना जाता है. इस दिन इसे खाना सौभाग्य और धन की प्राप्ति कराता है.

यह भी पढ़ें: Diwali पर मार्केट में छाया Pushpa Crackers, अल्लु अर्जुन का जलवा कायम है

छोटी दिवाली क्या खाएं 

कई जगहों पर छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी या फिर नरक चौदस के नाम  से जाना जाता है. जानकारों की मानें, तो कार्तिक मास की कृष्ण चतुर्दशी को बजरंगबली का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन हनुमानजी को बूंदी के लड्डुओं का भोग लगाकर उसे बांटना और खाना काफी शुभ होता है.

यह भी पढ़ें: Diwali पर मिट्टी का घर बनाने की क्या है असल वजह? क्यों माना जाता है शुभ

दिवाली के शुभ अवसर पर क्या खाना चाहिए

दिवाली पर मां लक्ष्मी का पूजन किया जाता है. वहीं मां लक्ष्मी को खीर अतिप्रिय मानी गयी है. ऐसे में हमें दिवाली के दिन मखाने की खीर का भोग लगाना चाहिए और उसके बाद उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करना चाहिए. इसका सेवन करना सौभाग्य की प्राप्ति कराता है.

यह भी पढ़ें: Diwali पर बनने वाले रंगोली का है वास्तु कनेक्शन, आप भी जान लें

गोवर्धन पूजा के दिन बनने वाली डिश

प्राचीन काल से ही गोवर्धन पूजा के दिन मालपुआ खाने की परंपरा चली आ रही है. इस दिन अलग-अलग तरह के कई पकवान बनाए जाते हैं, लेकिन मालपुआ का सेवन करना विशेष महत्व रखता है.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022: दिवाली की रात लोग क्या-क्या करते हैं?

भाई दूज पर क्या खाएं

भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाने वाला भैया दूज का पर्व बहुत ही खास माना जाता है. मान्यतानुसार इस दिन हर बहन को अपने भाई को चावल से बनी कोई डिश जरूर खिलानी चाहिए. ऐसा करने से घर के सदस्यों में प्रेम बढ़ता है और घर में सुख समृद्धि आती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)