Dhanteras 2022:  धनतेरस (Dhanteras 2022) से दिवाली के पर्व की शुरुआत मानी जाती है. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि (Bhagwan Dhanvantri) और मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) की पूजा-अर्चना करने का विधान है. धनतेरस (Dhanteras) नाम दो शब्दों से मिलकर बना है- धन और तेरस. धन का अर्थ है धन जबकि तेरस का अर्थ है तेरह. यह पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस बार धनतेरस का पर्व 23 अक्टूबर यानी रविवार को मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Rama Ekadashi 2022 Wishes, Quotes, Messages in Hindi: रमा एकादशी की अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं

मान्यता है कि धनतेरस के दिन जो भी इंसान कुछ विशेष जगह पर दीया जलाते हैं. उनको सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. तो चलिए हम आपको बताएंगे कौन से हैं वो स्थान.

-धनतेरस का पर्व सुख-समृद्धि का त्योहार माना जाता है. इस दिन पूजा की जगह पर दीपक जलाना बहुत शुभ होता है. इस दिन मंदिर में दीपक जलाने से वास्तु दोष दूर होता है और इसके अलावा घर में आर्थिक समृद्धि आती है.

यह भी पढ़ें: धनतेरस से भाई दूज तक करें ये उपाय, मां लक्ष्मी भर देंगी पैसों से आपकी झोली!

-धनतेरस की रात्रि को श्मशान घाट पर दीपक जलाना चाहिए. माना जाता है कि ये काम करने से मां लक्ष्मी बहुत खुश होती हैं और उनकी कृपा से में धन का लाभ मिलता है.

-धनतेरस की रात में तुला और कुबेर की पूजा-अर्चना करके पूजा के स्थान पर रातभर जलने वाला अखंड दीपक प्रज्वलित करें.

-धनतेरस पर दुकान का गल्ला और घर की तिजोरी आदि ऐसी जगहों पर दीपक लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Dhanteras पर घर में खाली बर्तन लाना होता है अशुभ, ये 3 चीजें भरकर करें घर में प्रवेश

-धनतेरस की रात को कुएं की पाल पर आटे के सात दीपक बनाकर प्रज्वलित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से कुबेर और विष्णु की कृपा प्राप्त होती है.

धनतेरस शुभ मुहूर्त

पंडितो के मुताबिक इस साल धनतेरस 22 अक्टूबर 2022 को ही मनाया जाना चाहिए. क्योंकि धनतेरस पर मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा प्रदोष काल में ही की जाती है तो ये योग 22 अक्टूबर को ही बन रहा है.

धनतेरस शुभ मुहूर्त- 22 अक्टूबर शाम 7:01 मिनट से शुरू होगा और रात 8:17 मिनट तक रहेगा.

धनतेरस शुभ मुहूर्त पूजा समय- 1 घंटा 15 मिनट तक धनतेरस पूजा शुभ मुहूर्त रहेगा.

माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में पूजा करने से मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)