अमेरिका (America) की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) कोरोना से संक्रमित पाई गई है. कमला हैरिस के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी अमेरिकी मीडिया के हवाले से समाने आई है. कोरोना से संक्रमित होने के बाद कमला हैरिस ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कमला हैरिस में कोरोना के गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिले हैं. उन्हें कोरोना के हलके लक्षण पाए गए हैं. इसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. कमला हैरिस उपराष्ट्रपति आवास से अपने कामकाज को जारी रखेंगी.

य़ह भी पढ़ेंः दिल्ली में कोरोना के नए मामले 1200 के पार, महाराष्ट्र में भी बढ़े केस

वहीं, व्हाइट हाउस की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि, राष्ट्रपति जो बाइडेन हाल में कमला हैरिस के संपर्क में नहीं आए हैं. इस वजह से वह सुरक्षित हैं, हालांकि, एहतियात बरतें जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः अब 6 साल से ऊपर हर बच्चे को लगेगी कोरोना की वैक्सीन, DCGI ने दी मंजूरी

कमला हैरिस ने अपील की है कि, हाल में जो भी उनके संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट जरूर कर लें.

यह भी पढ़ेंः Pakistan: कराची यूनिवर्सिटी में धमाका, मरने वाले 4 लोगों में 3 चीनी नागरिक

बता दें, कमला हैरिस ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुकी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अपना बूस्टर डोज भी लगवाया था.

यह भी पढ़ेंः दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk ने 44 अरब डॉलर में खरीदा Twitter

अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होनेवाले देशों में से एक है. यहां अब तक 8 करोड़ से भी अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, करीब 10 लाख लोगों की यहां मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंः Parag Agrawal को Twitter से निकाला, तो Elon Musk को होगा भारी नुकसान