पाकिस्तान (Pakistan) के कराची विश्वविद्यालय (University of Karachi) के परिसर के अंदर मंगलवार को एक वैन में हुए विस्फोट में दो चीनी महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मरने वालों में तीन चीनी नागरिक बताए जा रहे हैं.

रिपोर्टों के अनुसार, विस्फोट विश्वविद्यालय में कन्फ्यूशियस संस्थान (Confucius Institute) के पास वैन में हुआ. कन्फ्यूशियस संस्थान स्थानीय विद्यार्थियों को चीनी भाषा सिखाने वाला एक गैर-लाभकारी संस्थान है. 

यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर का कांग्रेस में शामिल होने से इनकार, बताई ये वजह

पुलिस सूत्र से मिली प्रारंभिक जानकारी में कहा गया है कि विस्फोट में जान गंवाने वाली दो महिलाएं चीनी नागरिक थीं और हो सकता है कि उन्हीं को टारगेट कर विस्फोट किया गया हो. मारे गए दो अन्य लोगों में से एक वैन का चालक था और दूसरा इंस्टीट्यूट का डायरेक्टर, जबकि विस्फोट के समय वैन के करीब मौजूद चार अन्य लोग घायल हो गए हैं. सूत्र ने बताया कि उनमें से तीन की हालत गंभीर है.

कराची यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास एक वैन में धमाका हुआ.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुक्कादास हैदर ने कहा कि प्रारंभिक जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि संभावना है कि हमले के लिए रिमोट नियंत्रित विस्फोटक उपकरण का इस्तेमाल हुआ है, जिसे वैन के अंदर या उसके पास इनस्टॉल किया गया होगा. सुसाइड बॉम्बर की संभावना को भी नहीं टाला गया है. 

उर्दू भाषा के ‘जंग’ अखबार ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब वैन उन दो विदेशी नागरिकों को गेस्टहाउस से लेकर आई थी जो कराची विश्वविद्यालय के अंदर आईबीए संस्थान में चीनी पढ़ाते थे. वैन के पीछे रेंजर्स के दो जवान मोटरसाइकिल से चल रहे थे. 

यह भी पढ़ें: Elon Musk के Twitter खरीदने पर मीम्स की हुई बरसात, देखें मजेदार ट्वीट्स

जिस वैन में विस्फोट हुआ उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपटों ने वाहन को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. पुलिस और अर्धसैनिक बल के रेंजर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और इलाकों की घेराबंदी की.

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर और आर्थिक केंद्र कराची में चीनी नागरिक आतंकी हमलों का निशाना बने हों.

यह भी पढ़ें: Parag Agrawal को Twitter से निकाला, तो Elon Musk को होगा भारी नुकसान