America: अमेरिका (America) में फिर दिलदहला देनेवाली घटना समाने आई है. यहां 27 मार्च को एक स्कूल में गोलीबारी की गई है. जिसमें 3 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. इस घटना में काफी लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि, फायरिंग की घटना अमेरिका के टेनेसी राज्य के नैसविले में एक क्रिश्चियन स्कूल में के अंदर हुई है. वहीं, हमलावर एक लड़की बताई जा रही है.

पुलिस ने हमलावर को मार गिराया

रिपोर्ट के अनुसार गोलीबारी की घटना को एक लड़की ने अंजाम दिया है. हालांकि, पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है. वहीं, फायरिंग की घटना के बाद बच्चों के शव को स्थानीय वेंडरबिल्ट के मोनरो कैरेल जूनियर चिल्ड्रेन अस्पताल भेजा गया है.

यह भी पढ़ेंः BCCI Annual Contract से बाहर हुए खिलाड़ियों का करियर खतरे में, देखें लिस्ट

तीन बच्चों को मृत घोषित किया गया

खबर के मुताबिक, अस्पताल के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि, घटना के बाद घायल बच्चों को अस्पताल लाया गया था. लेकिन तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया है. वहीं, चार अन्य लोगों की भी मृत्यु हुई है.

यह भी पढ़ेंः KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 के एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पूरा प्रोसेस और जरूरी तारीख

स्कूल में 200 बच्चे पढ़ते हैं

बताया जा रहा है कि, जिस स्कूल में फायरिंग की घटना हुई है. उस स्कूल में करीब 200 बच्चे पढ़ते हैं. हमलावर स्कूल के साइड दरवाजे से अंदर आई थी और घटना को अंजाम देने के लिए स्कूल के दूसरी मंजिल पर पहुंच गई. फायरिंग के बाद उसकी पुलिस से मुठभेड़ हुई.

आपको बता दें, अमेरिका में हाल में शूटिंग की कई घटना घटी है. पिछले साल जुलाई में चार घटनाए हुई थी. जिसमें करीब एक दर्जन बच्चों की मौत हुई थी. हालांकि, इससे पहले भी जून और मई के महीने भी स्कूल में फायरिंग की घटना सामने आई थी.