टेस्ला के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) को खरीदने के लिए सोमवार को 44 अरब डॉलर (लगभग 3,36,927 करोड़ रुपये) में डील फाइनल की. इससे ट्विटर के मौजूदा CEO पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) का कंपनी में भविष्य अनिश्चित हो गया है. हालांकि रिसर्च फर्म इक्विलर के अनुसार, अगर कंपनी के नियंत्रण में बदलाव के बाद 12 महीनों के अंदर पराग अग्रवाल को उनके पद से हटाया जाता है तो उन्हें 4.2 करोड़ डॉलर (लगभग 321.6 करोड़ रुपये) का भुगतान किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk ने 44 अरब डॉलर में खरीदा Twitter

बता दें कि एलन मस्क ने 14 अप्रैल को सिक्योरिटीज फाइलिंग में कहा था कि उन्हें ट्विटर के मैनेजमेंट पर भरोसा नहीं है. 

इक्विलर ने अग्रवाल के सालाना मूल वेतन के साथ-साथ सभी इक्विटी अवॉर्ड्स के एक्सीलेरेटेड वेस्टिंग के आधार पर इस रकम का अनुमान लगाया है. ट्विटर के हर एक शेयर के लिए मस्क 54.20 डॉलर का भुगतान करेंगे. बता दें कि पराग अग्रवाल को पिछले साल नवंबर में ही Twitter का सीईओ बनाया गया है. उससे पहले वह ट्विटर में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद पर रहे. ट्विटर प्रॉक्सी के मुताबिक, साल 2021 के लिए उनका कुल कंपनसेशन 3.04 करोड़ डॉलर था, जिसमें ज्यादातर स्टॉक अवॉर्ड के रूप में मिला था.

ट्विटर और एलन मस्क के बीच हुए समझौते पर रिएक्ट करते हुए अग्रवाल ने ट्वीट किया, “ट्विटर का एक उद्देश्य और प्रासंगिकता है जो पूरी दुनिया को प्रभावित करती है. हमारी टीम पर गहरा गर्व है और हम वो काम करने को प्रेरित हैं जो पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है.”

बता दें कि एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. मस्क की कुल संपत्ति 273.6 बिलियन डॉलर (करीब 20 अरब 92 करोड़ रुपये) है. Tesla के CEO मस्क की संपत्ति का ज्यादातर हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला में उनकी हिस्सेदारी के कारण है. इसके साथ ही उनके पास एयरोस्पेस फर्म SpaceX का भी मालिकाना हक है.

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी की पत्नी साक्षी ने झारखंड सरकार पर उठाया सवाल, जानें वजह