दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को खरीदने के लिए सोमवार को 44 बिलियन डॉलर की डील फाइनल की. ये डील 44 अरब डॉलर यानी करीब 3368 अरब रुपये में तय हुई है. डील तय होने के बाद मस्क ने कहा कि डेमॉक्रेसी की सही फंक्शनिंग के लिए फ्री स्पीच बहुत जरूरी है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये एक ‘निश्चित समझौता’ है, जिसमें मस्क को ‘लगभग 44 बिलियन डॉलर के मूल्य’ के ऑल-कैश डील के बाद ट्विटर का पूरा नियंत्रण मिल गया है. 

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी की पत्नी साक्षी ने झारखंड सरकार पर उठाया सवाल, जानें वजह

एलन मस्क ने ट्वीट किया, “फ्री-स्पीच लोकतंत्र का आधार है और ट्विटर डिजिटल की दुनिया का एक टाउन स्क्वायर है. जहां मानवता के भविष्य के लिए जरूरी मुद्दों पर चर्चाएं होती हैं. मैं नए फीचर्स के साथ ट्विटर को पहले से बेहतर बनाना चाहता हूं. लोगों में ट्विटर को लेकर भरोसा बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम को ओपन-सोर्स बनाना, स्पैम बॉट्स को हटाना और सभी की पहचान को प्रमाणित करना इसमें शामिल होगा.” उन्होंने आगे कहा ट्विटर में बहुत क्षमता है, मैं इसे खोलने के लिए कंपनी और यूजर्स की कम्यूनिटी के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं.”

एक और ट्वीट में मस्क ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि फ्री स्पीच का यही मतलब है.” 

सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली फर्म अब मस्क के मालिकाना हक वाली एक प्राइवेट कंपनी बन जाएगी. डील के तहत, टेस्ला के मालिक मस्क को ट्विटर के हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर का भुगतान करना होगा. 

यह भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव ने क्यों किया RJD छोड़ने का ऐलान? कहा- पिता को सौपेंगे इस्तीफा

ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने एक ट्वीट में कहा, “ट्विटर का एक उद्देश्य और प्रासंगिकता है जो पूरी दुनिया को प्रभावित करती है. हमारी टीम पर गहरा गर्व है और हम वो काम करने को प्रेरित हैं जो पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है.”

बता दें कि एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. मस्क की कुल संपत्ति 273.6 बिलियन डॉलर (करीब 20 अरब 92 करोड़ रुपये) है. Tesla के CEO मस्क की संपत्ति का ज्यादातर हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला में उनकी हिस्सेदारी के कारण है. इसके साथ ही उनके पास एयरोस्पेस फर्म SpaceX का भी मालिकाना हक है.

यह भी पढ़ें: विजेंदर सिंह ने ‘आप’ में शामिल होने की हवा को तस्वीर शेयर कर लगाया ‘STOP’