पूर्वोत्तर राज्य झारखंड (Jharkhand) के लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की पत्नी साक्षी सिंह (Sakshi Singh) ने राज्य की बिजली व्यवस्था पर सवाल उठाया हैं. साक्षी ने ट्वीट करते हुए सरकार से पूछा है कि राज्य में इतने सालों से बिजली संकट क्यों है. साक्षी ने ट्वीट कर कहा है कि झारखंड के एक करदाता के रूप में सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि झारखंड में इतने सालों से बिजली संकट क्यों है? हम होशपूर्वक यह सुनिश्चित करके अपनी भूमिका निभा रहे हैं कि हम ऊर्जा की बचत करें.

यह भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव ने क्यों किया RJD छोड़ने का ऐलान? कहा- पिता को सौपेंगे इस्तीफा

साक्षी सिंह ने ये ट्वीट 25 अप्रैल को रात 9 बजे किया है. इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. ट्वीट पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं. झारखंड में लोग लगातार लोड शेडिंग से पीड़ित हैं. क्योंकि झारखंड के अधिकांश हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है. गर्म हवाओं में कोडरमा, पश्चिम सिंहभूम और गिरिडीह जिलों को अपनी चपेट में ले लिया.

यह भी पढ़ें: विजेंदर सिंह ने ‘आप’ में शामिल होने की हवा को तस्वीर शेयर कर लगाया ‘STOP’

इसके 28 अप्रैल तक बोकारो,पलामू, गढ़वा, चतरा और पूर्वी सिंहभूम में फैलने की आशंका है. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 मुकाबलों की वजह से धोनी तो महाराष्ट्र में हैं. साक्षी परिवार के साथ रांची में ही हैं. रांची समेत पूरे राज्य में बिजली की किल्लत है.

यह भी पढ़ें: पूरे देश में दंगे हो रहे और सब जानते हैं कौन करा रहा है: अरविंद केजरीवाल

साक्षी सिंह ने वर्ष 2019 में में भी बिजली संकट को लेकर सवाल खड़े किए थे. तब उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि रांची के लोगों को रोजाना बिजली की समस्या का सामना करना पड़ता है. प्रतिदिन चार से सात घंटों के लिए बिजली कटौती की जा रही है. आज यानी 19 सितंबर 2019 को बीते पांच घंटे से बिजली नहीं है. आज बिजली कटौती की समस्या समझ नहीं आता क्योंकि मौसम सही है और आज कोई त्योहार भी नहीं है. मुझे उम्मीद है कि इस समस्या का संबंधित अधिकारियों द्वारा समाधान निकाला जाएगा.’

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों रांची में 270 से 280 मेगावाट बिजली की मांग है. लेकिन सप्लाई 220 से 230 मेगावाट की हो रही है. झारखंड बिजली 2600 मेगावाट चाहिए लेकिन सप्लाई 2100 से 2200 मेगावाट हो रही है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: मयूर विहार में BJP नेता की गोली मारकर हत्या